G.K के इस भाग में हमने जनवरी माह के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस ( national and international important days of june) को कवर किया है यह भाग हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जो विभिन्न प्रकार की परीक्षा की तैयार कर रहा है अथवा किसी को तैयारी करवां रहा है। दिवस के बारे में हर व्यक्ती को जानकारी रखनी चाहिए ताकी उसे यह पता चले की हमारे बीते समय में कौन सी घटना घटी थी या भविष्य में कौन सी घटना घटने वाली है। या वर्तमान में क्या चल रहा है यह सारी जानकारी दिवस के द्वारा पता चलता रहता है।
जून माह के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस National and international important days of June
1 जून -अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस
51 देशो द्वारा पहली बार 1950 में बाल दिवस मनाया गया था. बच्चो के अधिकारो की रक्षा करने के लिए लोगो का ध्यान आकर्षित करना ।
1 विश्व दुग्ध दिवस
इसकी शुरुआत 1 जून 2000 को किया गया था। सयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा इसको मनाया जाता है।
3 जून विश्व साइकिल दिवस
प्रतिवर्ष 3 जून को पूरे विश्व में साइकिल दिवस मनाया जाता है। अप्रैल 2018 को सयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 3 जून विश्व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा किया था।
7 जून विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
यह पहली बार वर्ष 2019 में “द फ्यूचर ऑफ फूड सेफ्टी” के तहत अदीस अबाबा सम्मेलन और जिनेवा फोरम द्वारा 2019 में की गई खाद्य सुरक्षा को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को मज़बूत करने के लिये मनाया गया था।
8 जून विश्व महासागर दिवस
इसकी शुरुआत 1992 में की गयी थी। समुद्र की भूमिका के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए हर साल इसको 8 जून को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसको 2008 में इसके सबंध में आधिकारिक मान्यता दी थी।
8 जून विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस-
विश्व ब्रेन ट्यूमर जैसी समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। जो लोग रेडियेशन के संपर्क में ज्यादा रहते है उनको इसके प्रति जागरुकर करने के लिए हर साल 8 जून को ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है।
12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
हर साल दुनिया पर 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रुप में मनाया जाता है इसको मनाने के पीछे उद्देश्य होता है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरुक करना। इसकी शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा 2002 में किया गया था।
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस
रक्त दान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है ताकि रक्त की वजह से किसी की जान न जाय। इसकी शुरुआत वर्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन द्वारा 2004 में किया गया था।
20 जून विश्व शरणार्थी दिवस
दुनिया के सभी देशो द्वारा विस्थापित को सुरक्षा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 20 जून विश्व शरणार्थी दिवस के रुप में मनाने की घोषणा किया 04 दिसम्बर, 2000 को यह घोषणा किया गया औऱ 20 जून, 2001 से लागू कर दिया गया. इस दिन को मनाने का मुख्य कारण लोगों में जागरुकता फैलानी है कि कोई भी इंसान “अमान्य” नहीं होता फिर चाहे वह किसी भी देश का हो
21जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
योग द्वारा आप अपने आप को स्वस्थय रख सकते हो इसलिए इसको प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है इसकी शुरुआत 2015 में किया गया था।
21जून विश्व संगीत दिवस
इसकी शुरुआत फ्रांस में 1982 में हुआ था। संगीत के विभिन्न खुबियो से लोगो को अवगत कराने के लिए हर साल इसको 21 जून को मनाया जाता है।
23 जून अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
इसकी शुरुआत 1948 में किया गया था। ओलंपिक खेलो के आयोजन के लिए पहली बार बैठक पेरिस में 16 जून से 23 जून तक चला था। इस बैठक के अंतिम दिन 23 जून 1894 को ओलंपिक के आयोजन का फैसला लिया गया था। जिसक तहत 1896 के ओलंपिक का आयोजन हुआ था।
25 अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस
इसकी शुरुआत आईएमओ द्वारा पहली बार 2011 में किया गया था। लेकिन विश्वभर में 25 जून 2016 को इसको मनाया गया था।
30 जून अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस
इसकी शुरुआत 30 जून 2017 में किया गया था। इसको मनाने के पीछे का कारण है लोगो को क्षुद्रग्रह के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए की क्षुद्रग्रह लोगो के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।
इस टापिक में हमने जून माह में जितने भी महत्वपूर्ण दिवस (important days of June) आते है सभी के बारे में बताया है आप को कैसा लगा कमेन्ट करके जरुर बताये
धन्यबाद
जनवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस Important days in January
फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस Important days in February
मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in March
अप्रैल महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in April
मई महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in May
जुलाई महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in July
अगस्त महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in August
सितम्बर महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in September
अक्टूबर महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in October
नवम्बर महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in November
दिसम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस Important days in December