This image represent to national and international important days

National and International important Days of July in hindi

G.K के इस भाग में हमने जुलाई माह के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस (national and international Important days of july ) को कवर किया है यह भाग हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जो विभिन्न प्रकार की परीक्षा की तैयार कर रहा है अथवा किसी को तैयारी करवां रहा है। दिवस के बारे में हर व्यक्ती को जानकारी रखनी चाहिए ताकी उसे यह पता चले की हमारे बीते समय में कौन सी घटना घटी थी या भविष्य में कौन सी घटना घटने वाली है। या वर्तमान में क्या चल रहा है यह सारी जानकारी दिवस के द्वारा पता चलता  रहता है।


जुलाई माह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय  महत्वपूर्ण दिवस  National and international Days of July-

1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

भारत मे 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस मनाया जाता है मनाने के पीछे का उद्देश डाक्टरो के लोगो के प्रति महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना। भारत सरकार द्वारा इसको पहली बार 1991 में मनाया गया था। 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है।

1 जुलाई 1955 भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुआ था इसलिए हर साल 1 जुलाई को इसकी स्थापना दिवस मनाया जाता है। अपने स्थापना के समय इसके कार्यालयो की संख्या 480 था।

1 जुलाई माल एंव सेवा कर दिवस (GST कर)

1 जुलाई 2015 को पूरे भारत में GST लागू हुआ था एक जुलाई को GST लागू होने के कारण हर साल इस दिन जीएसटी कर दिवस मनाया जाता है।

2 जुलाई विश्व युएफओ दिवस

युएफओ में दिलचस्पी रखने वाले के लिए हर साल दो जुलाई को विश्व युएफओ दिवस के रुप में मनाया जाता है। ताकि यूएफओ में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोग सबूत इकट्ठा कर सकें जो उन्होंने अलौकिक प्राणियों की मौजूदगी के सिद्धांत का समर्थन करने के लिए एकत्र किए हैं।

4 जुलाई युएसए स्वतंत्रता दिवस

4 जुलाई 1776 को युएसए ने अपने आप को इग्लैँड से स्वतंत्र घोषित कर लिया तब से 4 जुलाई युएसए अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

6 जुलाई विश्व जुनोसिस दिवस

यह एक संक्रामक रोग है जो जानवर से इंसान में फैलता है। इस बिमारी से लोगो को जागरुक करने के लिए हर साल 6 जुलाई को विश्व जुनसिस दिवस के रुप में मनाया जाता है।

7 जुलाई विश्व चॉकलेट दिवस

इसे पहली बार युरोप में 1550 में मनाया गया था। तब से इसको 7 जुलाई को मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग अपने सगे सम्बन्धि को चाकलेट गिफ्ट करते है। पूरे विश्व में काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस

हर वर्ष इसको 11 जुलाई को मनाया जाता है। इसको मनाने के पीछे उद्देश्य होता है लोगो को जनसंख्या से सम्बन्धित समस्यो के प्रति लोगो को जागरुक करना।पहली बार इसको 1989 में मनाया गया था.

12 जुलाई मलाला दिवस

बच्चो और महिलाओ के अधिकारो की रक्षा के लिए हर साल 12 जुलाई को मलाला दिवस के रुप में मनाया जाता है। पाकिस्तान की बाल एवं महिला के अधिकारो की रक्षा के लिए कार्य करने वाली मलाला युसुफजई के जन्म दिन को मलाला दिवस के रुप में मनाया जाता है।

15 जुलाई विश्व युवा कौशल दिवस

यह प्रत्येक वर्ष को 15 जुलाई को मनाया जाता है। इसे वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly- UNGA) द्वारा नामित किया गया था।

18 जुलाई नेल्सन मंडेला दिवस

संयुक्त राष्ट्री शांति के लिए नोबेल पुसकार विजेता दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्म दिवस को यादगार के रुप में मनाया जाता है। इसका निर्णय 18 जुलाई 2010 जब नेल्सन मंडेला जब 92 वर्ष के हुए थे तब लिया गया था।

19 जुलाई बैंक का राष्ट्रीय करण दिवस

19 जुलाई 1969 को देश के 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण हुआ था। यह राष्ट्रीय करण देश के उस समय के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के के निगरानी में हुआ था।

20 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय शंतरंज दिवस

शंतरंज के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए हर साल 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह पहली बार 1966 को मनाया गया था। यह इतिहास के प्राचीन खेलो मेंसे एक खेल है 2019 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आधिकारिक तौर पर इसे मान्यता दिया गया था।

23 जुलाई चंद्रशेखर आजाद जंयती

इन्होने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए कुर्बान कर दिया था। इसलिए 23 जुलाई 1906 को इनका जन्म हुआ था हर साल इनकी जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है।

24 जुलाई राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस

थर्मल इंजीनियर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते है। इनके बिना यह विकास संभव नही है इनके कठिन परिश्रम को देखते हुए हर साल 23 जुलाई राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस के रुप में मनाया जाता है।

24 जुलाई आयकर दिवस

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा 24 जुलाई को अपना 161वां आयकर दिवस मनाया है। सर जेम्स विल्सन द्वारा पहली बार भारत में 24 जुलाई 1980 को आयकर पेश किया था। 24 जुलाई 2010 को पहली बार आयकर दिवस मनाया गया था।

26 जुलाई कारगिल विजय दिवस

भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 का कारगिल युद्ध दो महीने तक चला था। इसमे भारतीय सेना ने अपनी अदम्य़ साहस का परिचय दिया था। इसके लिए भारतीय सेना ने आपरेशन विजय शुरु किया था। इस युद्ध में भारतीय सेना ने अपने 500 सैनिको को खो दिया था औऱ 1300 से अधिक सैनिक घायल हुए थे।  विश्व के इतिहास में कारगिल युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में लड़ी गई जंग की घटनाओं में शामिल है.

28 जुलाई विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

प्रकृति में उपस्थित हर जीव जन्तु जो विलुप्त होने की कगार पर है उनकी रक्षा के लिए हर साल 28 जुलाई विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है।

28 जुलाई विश्व हेपेटाइटिस दिवस

हेपेटाइटिस बिमरी के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रुप में मनाया जाता है। हर साल इस बिमारी से 325 मिलियन लोग प्रभावित होते है और 1.34 मिलियन लोगो की मृत्यु हो जाती है। 28 जुलाई, 1925 को जन्मे नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. बारुक एस. ब्लमबर्ग ने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी और बाद में परीक्षण टेस्ट और उसका इलाज के लिए वैक्सीन को भी विकसित किया. इन्ही के जन्म दिन को हेपेटाइटिस दिवस के रुप में मनाया जाता है। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे को वैश्विक मान्यता मई 2010 को मिली थी।

29 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस

बाघो की सुरक्षा के लिए हर साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के रुप में मनाया जाता है ताकि बाघो की संख्या विलुप्त न हो।क्योकि 2010 बाघ विलुप्त की कगार पर पहुंच गया थे। यह 1973 में शुरु किया गया पर्यावरण वन और परिवर्तन मंत्रालय की केन्द्रीय प्रायोजित योजना है।

30 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस

दोस्त जीवन में अमुल्य योगदान देते है। इसको 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा मनाने की घोषणा किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अनुसार लोग देश ,लिंग,रंग,धर्म आदि के बावजूद विभिन्न देशो में रहते हुए मित्रता कें अटूट बंधन में बंधे होते है।

 

जनवरी माह के   महत्वपूर्ण दिवस  Important days in January 

फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस important days in Febuary 

मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in March

अप्रैल महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in April

मई महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in May

जून महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in Jun

अगस्त महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in August

सितम्बर महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in September

अक्टूबर महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in October

नवम्बर महीने के महत्वपूर्ण दिवस Important days in November

दिसम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस Important days in December

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.