DAM किसी भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है क्योकि बांध का प्रयोग करके जल का संचय किया जाता है बांध को बनाने से जो जल एकत्रित होता है उस जल का प्रयोग सिंचाई और बिजली के उत्पादन में किया जाता है। आज के इस भाग में हम लोग बांध से सम्बन्धित 25 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर के बारे में जानेगें।
बांध के बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर 25 Objective question and answer of Dam
1-एशिया के सबसे ऊंचे आर्क बंधो में से भारत का कौन सा बांध है ?
a-कोयना बांध
b-रिहंद बांध
c-ऊरी बांध
d-इडुक्की बांध
2-केरल का वह कौन सा बांध है जो केरल राज्य में रहते हुए भी केरल राज्य का नही है ?
a-ईडुक्की बांध
b-ऊरी बांध
c-मुल्लापेरियार बांध
d-रिहंद बांध
3-टिहरी डैम किस राज्य में स्थित है ?
a-उत्तर प्रदेश
c-उत्तराखण्ड
d-हरियाणा
4-टिहरी डैम का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
a-भागीरथी नदी
b-यमुनानदी
c-चंबल नदी
d-नर्मदा नदी
5-भारत का सबसे ऊचा बांध कौन सा है ?
a-कलनई बांध
b-पोंग बांध
c-माताटीला बांध
d-टिहरी बांध
6- भारत का सबसे प्राचीन बांध कौन सा है
a-नागार्जुन बांध
b-कलनई बांध
c-पोंग बांध
d-रणजीत सागर बांध
7-कलनई बांध का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया था ?
a-गुप्त वंश
b-नंद वंश
c-चोल वंस
d-मौर्य वंश
8- नागार्जुन बांध किस राज्य में स्थित है ?
a-कर्नाटक
b-उत्तर प्रदेश
c-तेलंगाना
d-महाराष्ट्र
9-गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध किस राज्य में स्थित है ?
b-बिहार
c-उड़ीशा
10- भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है ?
a-चील्का झील
b-कैसपियन सागर
c-गोविंद बल्लभ पंत सागर
d-बखीरा झील
11- हीराकुंड बांध किस राज्य में स्थित है ?
a-उत्तर प्रदेश
b-महाराष्ट्र
c-उड़ीशा
d-कर्नाटक
12-भाखड़ा नांगल परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
a-उत्तर प्रदेश
b-बिहार
c-हिमाचल प्रदेश
d-प. बंगाल
13-भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
a-यमुना
b-कावेरी
c-गंगोतरी
d-सतलुज
14-पोंग बांध किस राज्य में स्थि है ?
a-हरियाणा
b-हिमाचल प्रदेश
c-जम्मू काश्मीर
d-उत्तर प्रदेश
15- सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बना है ?
a-यमुना नदी
b-नर्मदा नदी
c-कावेरी नदी
d-गंगा नदी
इन सभी प्रश्न उत्तर को विस्तान से जानने के लिए आप सभी लोग इस लिंक पर किल्क कर सकते है
16-फरक्का बांध किस देश की सीमा पर बना है ?
a-नेपाल
c-चीन
17- कोलकाता को गाद से मुक्त करने के लिए किस बांध का निर्माण किया गया था ?
a-रणजीत सागर बांध
b-टिहरी बांध
c-फरक्का बांध
d-हीराकुंड बांध
18-रणजीत सागर बांध पंजाब के किस नदी पर किया गया है ?
a-यमुना नदी
b-रीवा नदी
c-सतलुज नदी
d-गंगा नदी
19-माताटीला बांध किस राज्य में स्थित है ?
a-कर्नाटक
b-जम्मू काश्मीर
c-उत्तरप्रदेश
d-बिहार
20-कावेरी, लक्ष्मण और हेमावती नदी जहां पर मिलती है वहां पर किस बांध का निर्माण किया गया है
a-टिहरी डैम
b-हीराकुंड बांध
c-कृष्णा राज सागर बांध
d-माताटीला बांध
21-तुंगभद्रा बांध किस राज्य में है ?
a-राजस्थान
c-झारखंड
d-कर्नाटक
22-डां. थिरुमलाई अंयगर द्वारा किस बांध का निर्माण किया गया था ?
a-हीराकुंड बांध
b-रणजीत सांगर बांध
c-माता टीला बांध
d-तुंगभद्रा बांध
23- इडुक्की बांध का निर्माण किस राज्य में किया गया है ?
a-केरल
b-उत्तर प्रदेश
c-प. बंगाल
d-उड़ीश
24-मुल्लापेरियार बांध किस राज्य में स्थित है ?
a-केरल
b-महाराष्ट्र
c-मध्य प्रदेश
d-कर्नाटक
25-वह कौन सा बांध है जो केरल राज्य में होते हुए भी उसका स्वामीत्व और संचालन उसके पास न होकर तमिलनाडु के पास है ?
a-इडुक्की बांध
b-मुल्लापेरियार बांध
c-ऊरी बांध
d-माताटीला बांध
मेरुदण्ड के बारे में जानने के लिए आप सभी लोग इस लिंक पर किल्क कर सकते है