This image represent to 10 september History

History of 10 September in hindi

ग्रेगोरी कैलंडर जूलियन कैलेडंर के अनुसार सितंबर वर्ष का 9वां महीना है इसे वर्ष का 253वां दिन भी कह सकते है। History of 10 September   के द्वारा हम इमने इतिहास में होने वाले विभिन्न  घटनाओं का वर्णन किया है। इतिहास सभी देशो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योकि भविष्य का फैसला इतिहास में हुयी घटनाओ का कैलकुलेश करके लिया जाता है। आइये जानते है हमारे इतिहास में इस तारीख को कौन कौन सी घटना घटी

10 सितंबर -विश्व आत्म हत्या रोकथाम दिवस

दुनिया भर के 40 से अधिक देशो द्वारा इसको मनाया जाता है पहली बार यह 2003 इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन द्वारा स्थापित किया गया था।

इस साल इसका थीम है एक्शन के जरिए से आशा उजागर करना

10 सितंबर का इतिहास History of 10 September

  • 1846- एलायस हौवे जिन्होने सिलाई मशीन का आविष्कार किया था आज ही के दिन इसका पेटेंट कराया था।
  • 1858 -जार्ज मेरी सारले द्वारा क्षुद्र ग्रह 55 की जिसको पॉनडोरा के नाम से जानते है उसकी खोज किया गया।
  • 1976- इंडियन एयरलांइस बोइंग 737 विमान का अपहरण हो गया था जो दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। इसमे 66 यात्री सवार थे।
  • 1966- आज की तारीख को भारतीय संसद द्वारा पंजाब और हरियाणा को गठन की मान्यता दी।
  • 1926 -मित्र राष्ट्र में जर्मनी शामिल हुआ।
  • 1914 -फ्रांस और जर्मनी के बीच मार्ने का युद्ध समाप्ती की घोषणा।
  • 1935- दून विद्यालय जो भारत का जाना माना निजी विद्यालय है की स्थापना सतीश संजन दास की गयी थी।
  • 1974- अफ्रीकी देश गिनी ने पुर्तगाल से स्वतंत्रता हासिल की।
  • 2008- सर्न(CERN) प्रयोगशाला के लार्ज हेड्रान कोलाइडर जो स्वीटजरलैंड में सबसे बड़ा वैज्ञानिक प्रयोग शुरु हुआ
  • 1990- सोवियत संघ में पहला पिज्जा हट खुला।
  • 2016- रियो पैरा ओलंपिक में मरियप्पन थंगावेलु नें स्वर्ण पदक और वरुण भाटी द्वारा कास्य पदक जीता गया था।

सोर्स- हमने जो भी डेटा आप सभी के सामने प्रस्तुत किया है वह गुगल और युट्यूब के द्वारा प्रस्तुत किया है।

Birth of 10 September

  • 1887- उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत का जन्म
  • 1972-फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का जन्म
  • 1890- राधिका रमण प्रसाद सिंह जो हिंदी के आधुनिक गद्यकारो में से एक थे उनका जन्म इस तारीख को हुआ था।

Death of 10 September –

  • 1915-क्रांतिकारी जतिन्द्रनाथ मुखर्जी का निधन
  • 1954-अफ्रीकी देश अल्जीरिया के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र ओरालियान में में भुकंप से 1400 लोगो की मौत की पुष्टि हुयी
  • 1965- परम वीर चक्र विजेता भारतीय सैनिक अब्दुल हमीद का जन्म

9 सितंबर के इतिहास के बारे में जाने

इमेज सोर्स – Pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
You will be surprised to know the income of India’s stylish player Virat Kohli. You will be surprised to know that money is showering on IPL players. Why is Kangana Ranaut called the queen of Bollywood Why is International Mother’s Day celebrated Tu Jhoothi Main Makkar ke collection and cast Total Information about the Salaar in hindi
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.