विजेता और उपविजेता टीम

आईपीएल की विजेता टीम को  20 करोड़ रुपये मिले है जबकि उपविजेटा टीम को 12.50 करोड़ रुपये मिले है।

शुभमन गिल द्वारा इस आईपीएल में कुल 890 रन बनाया गया है जिसके लिए इनको 10 लाख रुपये मिले है।

सबसे अधिक विकेट लेने के लिए मोहम्मद शमी को 10 लाख रुपये दिये गये है।

सबसे अधिक छक्के लगाने के लिए फॉक डु प्लेसिस को 10 लाख रुपये दिये गये है।

पिच एंड ग्राउन्ड अवार्ड वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डेन को मिला इसके लिए इनको 50 लाख रुपये दिये गये है

सबसे अधिक दूरी तक छक्का लगाने के लिए फॉक डु प्लेसिस को 10 लाख रुपये दिये गये है।

गेंम चेंजर ऑफ सीजन के शुभमन गिल को 10 लाख रुपये दिये गये है।

कैच ऑफ द सीजन के लिए राशिद खान को 10 लाख रुपये दिये गये है

इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के लिए ग्लेन मैक्सवेल को 10 लाख रुपये दिये गये है

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर के रुप में शुभमन गिल को 10 लाख रुपये दिये गये है।

इमर्जिंग प्लेयर आफ द सीजन के लिए यशस्वी जायसवाल को 10 लाख रुपये दिये गये है।

रुपे ऑन द गो 4S ऑफ द सीजन के लिए शुभमन गिल को 10 लाख रुपये दिये गये है।