प्रभास की फिल्म सालार रिकार्ड तोड़ने के लिए बेकरार

 फिल्म सालार पार्ट -1 सीजफायर को केजीएफ-1 और केजीएफ-2 को बनाने वाले प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया  गया है।

Image credit -Twitter

निर्देशक

इस फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट श्रुति हसन,जगपति बाबू,बॉबी सिन्हा, टीनू आन्नद, श्रिया रेड्डी, रामचन्द्र राजू,जॉन विजय,माइप गोपी, ईश्वरी राय के अलावा और बहुत सारे कलाकार।

Image credit -Twitter

स्टार कास्ट

सालार फिल्म का कुल बजट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 400 करोड़ रुपये है।

बजट

सालार फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये लिये है इसके अलावा फिल्म के प्रॉफिट का 10 प्रतिशत हिस्सा भी मिलेगा।

Image credit -Twitter

प्रभास की फीस

श्रुति हसन इस फिल्म के लिए 8 करोड़ पृथ्वीराज सुकुमार ने 4 करोड़ और जगपति बाबू को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये मिले है।

Image credit -India Herald

अन्य कलाकार की फीस

प्रभास की इससे पहले आयी फिल्म आदिपुरुष बंपर ओपनिंग के बाद भी फ्लाप हो गयी थी

प्रभास की फिल्म

सालार फिल्म को तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी में रीलीज किया गया है।

फिल्म की भाषा

ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक सालार फिल्म पहले दिन सभी रिकार्ड को धवस्त करते हुए 116.8 करोड़ की बंपर ओपनिंग करेगी।

Image credit -Twitter

पहले दिन की कमाई

सालार फिल्म हम्बल फिल्म्स के बैनर तल बनी है।

Image credit -Twitter

फिल्म को किस बैनर के तले बनाया गया है

सालार फिल्म को शाहरुख खान की फिल्म डंकी से एक दिन बाद रीलीज किया जा रहा है।

किस फिल्म के साथ रीलीज किया गया है