Static General Knowledge के 10 महत्वपूर्ण MCQ Part-9
इस MCQ द्वारा सभी विद्यार्थी अपने विभिन्न परीक्षा की तैयारी कर सकते है क्योकि यह Static General knowledge बहुत बार विभिन्न परीक्षा में पुछा गया है यदि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते है PET MCQ Part-9 आपकी बहुत सहायता करेगा।
1- फाइन लेग किस गेम में प्रयोग किया जाता है ?
a-फुटबाल
b-क्रिकेट
c-कवड्डी
d-खो-खो
2- My Own Maxagon के लेखक कौन है ?
a-अटल बिहारी बाजपेयी
b-अरुंधती राय
c-रमेश बाबू
d-बिल गेट्स
3- नटराज मंदिर किस राज्य में है ?
b-मध्य प्रदेश
c-तमिलनाडु
d-गोवा
4- चिल्का झील किस राज्य में है ?
a-मध्य प्रदेश
b-जम्मी काश्मीर
c-उड़ीसा
d-महाराष्ट्र
5- आम आदमी का पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?
a-साइकिल
b-मुर्गा
c-शेर
d-झाडू
6-कालिन्दी परियोजना जो कालिन्दी नदी पर है ये कालिन्दी नदी किस राज्य में बहती है ?
a-बिहार
b-असम
c-कर्नाटक
d-मणिपुर
7- तिरुवनंतपुरम किस राज्य की राजधानी है ?
a-केरल
b-तमिलनाडु
c-कर्नाटक
d-असम
8- BARC का पूरा नाम क्या है ?
a-भाभा एटम रिसर्च सेन्टर
b-बाबा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर
c-भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर
d-इनमे से कोई नही
9-तारापुर परमाणु विद्युत गृह किस राज्य में है ?
a-उत्तर प्रदेश
b-तमिलनाडु
c-महाराष्ट्र
d-कर्नाटक
10- भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के चीफ कौन है ?
a-सांमत कुमार गोयल
b-सुबोध जयसवाल
c-अरविंद कुमार
d-इनमे से कोई नही