This image represent to ray Stevenson

Ray stevenson Dies RRR में इन्होने खलनायक की भूमिका अदा किये थे

RRR मूवी में गवर्नर की भूमिका निभाने वाले एक्टर Ray Stevenson का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस हालीवुड ऐक्टर की जन्म से 2 दिन पहले इनकी मौत हो गयी है। अभिनेता की मौत की खबर सुनते ही फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है क्योकी एक्टर रे स्टीवेन्सन बहुत सारे फिल्म और टीवी शो में काम कर चुके है।

Ray Stevenson

आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई 1964 को नार्थ आयरलैंड क लिसबर्न में हुआ था। इनका असली नाम George Raymond Stevenson है। इनके पिता पायलट थे इन्होने मात्र 8 साल के उम्र इंग्लैंड चले गये थे औऱ वहां पर इन्होने ब्रिस्टल ओल्ड विक थियेटर स्कूल में दाखिला लिया था।

 रे स्टीवेन्स की मौत Ray Stevenson Dies –

एक्टर रे स्टीवेन्स की मौत इटली में 58 साल की उम्र मे हो गया है इनकी मौत का राज अभी तक नही पता चला है। इनके पब्लिशर द्वारा इनके मौत की खबर की पुष्टि हुआ है। 2 दिन बाद इनका 25 मई को जन्म दिन था।

कैरियर की शुरुआत career start-

इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी। बतौर टीवी एक्टर ये खाफी फेमस हुए थे।

एचबीओ और बीबीसी के 22 एपिसोड में इन्होने अभिनय किया था। टीवी एक्टर के रुप में प्रसिद्ध होने के बाद इन्होने हॉलीवुड की तरफ रुख किया था। 1998 में आई इनकी फिल्म द थ्योरी ऑफ फ्लाइट इनको असली पहचान मिली। फिल्म गेटवे टू द वेस्ट में उन्होंने मंगोल सेना के खिलाफ एक हंगेरियन पुजारी की भूमिका निभाई थी। अभिनेता को पनिशर: वॉर ज़ोन, किंग आर्थर और थॉर जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

भारतीय फिल्म Indian Film  –

रे स्टीवेन्सन भारत के निर्देशक एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR में स्कॉट बक्सटन की भूमिका निभायी थी। यह इनके कैरियर की पहली भारतीय फिल्म थी। जिसमे इन्होने खतरनाक खलनायक की भूमिका अदा किया था। इस फिल्म के गाना नाटू नाटू को आस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

बाबा साहब भीम राव अम्बेडक के बारे मे जाने

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *