This image represent to Babasahab Ambedkar

Biography of Dr. BR Ambedkar in hindi

विश्व का ऐसा व्यक्ति जिसके बारे में जितना लिखा जाय उतना कम है।लेकिन आज मैं इंटरनेट पर उपस्थित विभिन्न इन्फार्मेशन को सारांश फार्म में प्रस्तुत कर रहा हूँ

Biography of Dr. BR Ambedkar :  In this part of Biography of Dr. BR  Ambedkar Birth, Family, Education

भीम राव आम्बेडकर Bhim Rao Ambedkar-

मेरे अनुसार विश्व में कोई भी ऐसा व्यक्ति नही होगा जिसको इतना प्रताड़ित करने के बाद भी वह उन्ही समाज के लिए ही जीता रहा जिसने उनको प्रताड़ित होते हुए देखा लेकिन उनके लिए कुछ भी नही किया.आज के समय में यदि किसी भी व्यक्ति को उनको जितना प्रताड़ित किया गया था उसका आधा ही प्रताड़ित किया जाय तो वह समाज के लिए जीना छोड़ देगा। इतना प्रताड़ित होने के बाद भी इन्होने पूरे विश्व को अपनी मूरीद बना दिया। पूरा विश्व इनके ज्ञान के प्रति नतमस्त होता है की इन्होने जो काम किया है वह शायद ही कोई व्यक्ति कर पायेगा। आइये उस शक्त के बारे में जानते है जिसने पूरे विश्व को अपना मूरीद किस प्रकार बनाया।

भीम राव अम्डेकर परिचय Bhim Rao Amdekar Introduction

 

जन्म 14 अप्रैल 1891 ईं में
नाम- भीमराव रामजी  आम्बेडकर , बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर, संविधान निर्माता
राज्य मध्यप्रदेश
स्थान मध्य प्रदेश के महू नगर में हुआ था।
पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल
माता का नाम भीमाबाई सकपाल
जाती दलित महार
पिता का पेशा भारतीय सेना में सुबेदार
शादी 2
पहली पत्नी रमाबाई  आंबेडकर
दुसरी पत्नी सविता आंबेडकर
बच्चे यशवंत आम्बेडकर
पुरस्कार बोधिसत्व, भारत रत्न
इनके नाम से पुरस्कार डॉ. आम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार  ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जो समाज को एकजुट करने के लिए महत्वपूर्ण काम किया हो।
मृत्यु 6 दिसम्बर 1956
समाधि चैत्य भूमि मुम्बई महाराष्ट्र

कहा जाता है किसी भी व्यक्ति के विकास में तीन लोगो का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है माता, पिता और गुरु

आइये यह जानते है इनके माता पिता और गुरु का इनके विकास में क्या योगदान रहा उससे पहले यह जान लेते है इनके नाम के बारे में

इनका नाम है भीमराव रामजी आम्बेडकर

भीम

भीम को इनकी माता जी के नाम से लिया गया है इनकी माता जिन्हे भीमाबाई सकपाल के नाम से जाना जाता था। 6 वर्ष की आयु इनकी माता जी का देहान्त हो गया था।उसके बाद इनका पालन पोषण इनकी बुआ ने किया था।

राम जी-

राम जी इनके पिता जी का नाम था इनके पिता का नाम रामजी मलोजी सकपाल था। जो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में काम करते थे। इन्होने मराठी और अंग्रेजी की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की थी।

आम्बेडकर नाम

आम्बेडकर को इनके गुरु कृष्ण केशव आम्बेडकर से लिया गया है।

भीम राव आम्बेडकर की शिक्षा Education of Bhim Rao Ambedkar-

आम्बेडकर ने सतारा नगर में राजवाड़ा चौक पर स्थित राजवाड़ा सातारा हाई स्कूल जिसको वर्तमान में छत्रपति प्रतापसिंह महाराज हाई स्कूल के नाम से जानते है में पहली कक्षा में 7 नवम्बर 1900 ई. में प्रवेश लिया था। इसलिए 7 नवम्बर को महाराष्ट्र में विद्यार्थी दिवस के रुप में मनाया जाता है। यहां पर इन्होने 1904 तक शिक्षा लिया था।

जब इन्होने चौथी क्लास को उत्तीर्ण किया था तो भीमराव के यहां सार्वजनिक समारोह के रुप में मनाया गया था।

1907 में बंबई के एलफिन्स्टोन स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। मैट्रिक की परीक्षा पास होने पर इनके गुरु श्री कृष्णाजी अर्जुन केलुस्कर ने बुद्ध चरित्र नाम की पुस्तक प्रदान की थी।

1912 में बड़ोदा नरेश सयाजी राव गायकवाड़ की फैलोशिप के द्वारा मुम्बई स्नातक की परीक्षा पास की थी।

दोबार बड़ोदा नरेश सयाजी राव गायकवाड़ से फेलोशिप पाकर इन्होने अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से 1915 में स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की थी अपनी शोध में इन्होने प्राचीन भारत का वाणिज्य लिखा था।

1916 में इसी विश्व विद्यालय से पी.एच.डी की उपाधी धारण की थी।

इनके बाद इन्होने लंदन स्कूल ऑप इकोनामिक्स एंड पोलिटिकल सांइस में एम.एससी. औऱ डी. एससी. की उपाधी धारण की थी। इसके बाद इन्होने लॉ की उपादी धारण की थी।

इनको कोलंबिया विश्वविद्यालय ने एल.एलडी और उस्मानिया विश्वविद्यालय ने डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था।

इस प्रकार देखा जाय तो इन्होने अपने जीवन काल में कुल लगभग 32 डिग्री प्राप्त की थी।

विविध-

भीम राव आम्बेडर अपने भाई बहनो में किस नम्बर के संतान थे ?

भीम राव आम्बेडर अपने 14 भाई बहनो में सबसे छोटे थे।

भीम राव आम्बेडकर के प्रथम गुरु कौन थे ?

भीम राव आम्बेडकर के प्रथम गुरु ब्रह्मा कृष्ण केशव आम्बेडकर थे।

भीम राव के पास कितनी डिग्री थी ?

भीम राव के पास लगभग 32 डिग्री थी।

भीमराव अम्बेडकर की प्रारंभिक शिक्षा कहां से प्राप्त की थी ?

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सतारा से प्राप्त की थी।

दलित शिक्षण संस्था की स्थापना बाबा साहब आम्बेडकर ने कब की थी ?

दलित शिक्षण संस्था की स्थापना 14 जून 1928 को बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा किया गया था।

ईसा मशीह के अंतिम शब्द

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.