नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स इंक एक अमेरिकी ओवर-द-टॉप कंटेंट प्लेटफॉर्म और प्रोडक्शन कंपनी है जिसका मुख्यालय लॉस गैटोस कैलिफ़ोर्निया में है। इसकी स्थापना 1997 में रीड हेस्टिंग्स और मार्क रैंडोल्फ द्वारा किया गया था। शुरुआत में कंपनी द्वारा डी.वी.डी. किराये पर देती थी। उस समय इनके पास केवल लगभग 925 डीवीडी थी। धीरे -2 किराये पर कैसेट लेने वाली संख्या बढ़ने लगा। इसके बाद इन्होने डी.वी. डी. कैसेट का आनलाइन किराये पर देने लगे।
आनलाइन इनके युजर की संख्या इतना अधिक हो गया है
2007 इन्होने 30 लोगो के साथ Video On Demand शुरु किया।
Video Streaming platform शुरु करने के बाद इनके Subscriber की संख्या इतना बढ़ गया है कि यह 1.25 मिलियन पहुच गया। इन्होने Video streaming platform को 190 में संचालित करते है जिसमें सबसे अधिक Subscriber USA से आते है। जो लगभग 5 करोड़ से अधिक है।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के बारे में जानते
भारत में NETFLIX का आगमन-
भारत में NETFLIX 2015 तक नही आया था। क्योकि भारत में इन्टेरनेट का प्रयोग करने वालो की संख्या बहुत कम थी NETFLIX का विडियो सिर्फ आनलाइन चलता था। यहां पर इंटरनेट का चार्ज भा अधिक था जिससे लोग ऑनलाइन विडियो बहुत कम देखते थे। लेकिन जैसे ही JIO 4G का आगमन हुआ इन्टरनेट फ्री हुआ वैसे ही इंटरनेट प्रयोग करने वालो की बाढ़ आगयी और भी कंपनीया इंटरनेट का चार्ज सस्ता कर दी जिससे लोग Video Streaming platform का प्रयोग करने लगे । अधिकत्तर लोग YouTube लोग विडियो देखने लगे।
इस तरह 2016 में NETFLIX का भारत में आगमन हुआ।
NETFLIX कौन लोग विडियो डाल सकते है-
NETFLIX public plate form नही है इसलिए इसमें वही विडियो होगा जो NETFLIX द्वारा जो अपलोग किया जायेगा। चाहे वह कोई फिल्म या कोई सीरियल हो। ये अपना विडियो खुद भी बनाती है। जिसके NETFLIX Original पर जाकर आप देख सकते है अथवा इसके NETFLIX के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
इस समय भारत में बने SACRED GAMES को NETFLIX पर देख सकते है जिसमें अहम रोल में सैफअली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रीपाठी, राधिका आप्टे अहम रोल में है।
इसके सीईओ- टेड सारंडोस जो 30 जुलाई 2020 से है।