कनकशन(Knakshan)
कनकशन(Knakshan) शब्द का इस्तेमाल क्रिकेट में किया जाता है। इसमें जब कोई क्रिकेटर को गेंद उसके सर पर लग जाता है तथा वह खिलाड़ी दुबारा खेलने लायक नही रहता है तो उसके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को लाया जाता है।
अभी हाल ही भारत तथा आस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में भारत द्वारा रविन्द्र जडेजा के स्थान पर चहल का इस्तेमाल किया गया जिसका विरोध आस्ट्रेलिया के खिलाडी द्वारा किया जा रहा था।
ऐसा इस लिए हुआ भारत तथा आस्ट्रेलिया के बीच मैच में रविन्द्र जडेजा 44 रन बना कर खेल रहे थे उस समय आस्ट्रेलिया के बालर स्टार्क की गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी जिससे वह दोबार फिल्ड में नही उतर सकते थे जिससे भारत द्वारा कनकशन विकल्प के रुप में चहल को उतारा गया।
कौन बताता है कनकशन विकल्प चुना जाय-
इसका निर्णय मेडिकल टीम चेक करती है यदि खिलाड़ी की चोट गंभीर है तो कनकशन विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है।
अंतिम निर्णय कौन लेता है –
अंतिम निर्णय मैच रेफरी का होता है। जो मेडिक टीम से पूछने के बाद लेता है।
खिलाड़ी का चुनाव कैसे होता है
यह देखा जाता है जिस खिलाड़ी को चोट लगा है वह खिलाड़ी बैटमैन या बालर यदि बैटमैन को चोट लगी है तो उसके स्थान पर बैटमैन आ सकता और यदि बालर को चोट लगा है तो उसके स्थान पर बालर आ सकता है।
विश्व का पहला कनकशन खिलाड़ी जो मैन ऑफ द मैच चुना गया-
चहल विश्व के पहले खिलाड़ी है जो जडेजा के विकल्प के रुप में चुने गये और तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने ।
पहले कनकशन खिलाड़ी-
2019 में एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के स्मिथ के स्थान पर लाबुशाने पहले खिलाड़ी है।
महिला में विंडीज की शाबिका गजनबी पहली खिलाड़ी रही।