देश की पहली वाटर मैट्रो केरल राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया -(Water Metro in India )

वाटर मैट्रो Water metro-

केरल में देश की पहली वाटर मैट्रो रेल को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी 25 अप्रैल को दिखाया गया है। देश का यह मैट्रो दूसरी मैट्रो से अलग होगा क्योकी यह मैट्रो जमीन पर नही बल्की पानी पर चलेगीं। पानी पर चलने वाली यह मेट्रो देश के उन हिस्सो के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी जहां की जमीन पर मेट्रो की सुविधा नही दी जा सकती है जिस राज्य के अधिकत्तर क्षेत्र पानी से घिरे है उन क्षेत्रो में यह परियोजना बहुत ही फायदेमंद होगी क्योकी  वहां की आर्थिक गतिविधियो को आगे बढ़ाने में मदद करेगीं।

प्रोजेक्ट की लागत  Project cost

वाटर मैट्रो केरल राज्य का ड्रीम प्रोजेक्ट है । इसके लिए 1,136.83 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है। जो केरल सरकार और जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू द्वारा फंड दिया गया है।

वाटर मैट्रो का टिकट Water Metro ticket-

वाटर मैट्रो का न्युनतम किराया 20 रुपया रखा गया है। सरकार द्वारा इसमे विकली और मंथली की सुविधा भी दिया गया है। इसका विकली किराया 180 रुपया मंथली किराया 600 रुपया रखा गया और तीन मंथ का 1,500 होगा। जिन भी यात्रीयो के पास कोच्चि-1 कार्ड है वह इसका प्रयोग करकेक कोच्चि मेट्रो और वाटर मैट्रो दोनो का आनन्द ले सकते है। इसके टिकट को बुक करने के लिए कोच्चि वन ऐप का प्रयोग कर सकते है।

वाटर मैट्रो की सर्विस Water Metro service-

इस वाटर मैट्रो सर्विस का प्रयोग कोच्चि सिटी के आस पास के 10 टापुओं को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके लिए शुरु में 8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बोट्स का प्रयोग किया जायेगा जो बाद में बढ़ाया जायेगा।

जिस प्रकार मैट्रो ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होती है ठीक उसी प्रकार वाटर मैट्रो भी वातानुकूलित होगी।

शुरु में 14 टर्मिनल में 23 नाव का प्रयोग किया जायेगा। जो बाद में बढाया जायेगा। प्रत्येक मैट्रो में 50 से 100 यात्री बैठ सकते है। वाटर मैट्रो के द्वारा 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे की सर्वित दी जायेगी।

इक्रो फ्रेंडली सर्विस ECO friendly service –

वाटर मेट्रो में ऑटोमेटिक बोट लोकेटिंग सिस्टम और पैंसेजर कंट्रोल सिस्टम होगा। इस मेट्रो में प्रदूषण न फैलाने वाली बैटरी का उपयोग किया गया है। इसके द्वारा एक लाख से अधिक लोगो को लाभ होगा।

यात्रीयों के लिए कब चलेगी when will it open for passengers-

यात्रीयों के लिए वाटर मैट्रो की शुरुआत 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे हाईकोर्ट –वाईपिन रुप चलेगी। दूसरी रुट के लिए 27 अप्रैल को वइटिला से क्ककानाड पर चलेगी। यह मैट्रो सेवा सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी।

 

केरल की राजधानी-तिरुवनंतपुरम

केरल के मुख्यमंत्री- पिनराई विजयन

केरल के राज्यपाल- आरिफ मोहम्मद खान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *