केरल के बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर Objective Question and answer of Keral in hindi –
Keral के इस बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर में हमने केरल से महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर को लेकर आया हू जो भी विद्यार्थी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए यह महत्वपूर्ण है। केरल के इस भाग को हम Keral MCQ के रुप मे भी जानते है। आइये हम चेक करते है कि आप लोग केरल के बारे में कितना जानते है।
1-केरल कितने राज्यो से घिरा है ?
a-6
b-8
c-2
d-5
2-केरल किस सागर के किनारे बसा है ?
a-हिन्द महासागर
b-प्रशांत महासागर
c-अरब सागर
d-इनमे से कोई नही
3- निम्न मे से केरल की राजधानी कौन सी है।
a-बंग्लौर
b-तिरुवन्तपुरम
c-गांधीनगर
d-कोहिमा
4-केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ?
a-ओमान चांडी
b-पिनाराई विजयन
c-आरिफ खान
d-भुपेन्द्र सिंह हुड्डा
5- केरल के वर्तमान राज्यपाल का नाम क्या है ?
a-शीला दीक्षित
b-सरोजनी नायडू
c-आरिफ मोहम्मद खान
d-के. के शैलजा
6- केरल में कुल जिलो की संख्या कितनी है ?
a-30
b-45
c-14
d-50
7- keral का राजकीय वृक्ष कौन सा है ?
a-आम
b-पीपल
c-नारियल
d-बरगद
8- केरल राज्य की स्थापना किस सन में हुआ था ?
a-1947
b-1985
c-1956
d-1932
9-केरल राज्य की सीमा किन राज्यो से मिलती है ?
a-कर्नाटक
b-तमिलनाडु
c-दोनो
d-राजस्थान
10- ओणम त्यौहार केरल में कब मनाया जाता है ?
a-फसल कटाई
b-फल कटाई
c-मसाला सीजन में
d-नये वर्ष में
11-केरल का पुराना नाम क्या है ?
a-पैंटापोटाम्या
b-मैसूर
c-त्रावणकोर
d-यूनाइटेड प्रोविंस
12-केरल में सेक्स अनुपात कितना है ?
a-930
b-1000
c-1084
d-890
13-केरल में वाहन अक्षर के रुप में क्या प्रयोग किया जाता है ?
a-KT
b-KL
c-KM
d-KN
14-केरल की राजभाषा क्या है ?
a-अंग्रेजी
b-तमिल
c-मलयालम
d-हिन्दी
15- केरल में राज्यसभा की सीटें कितनी है ?
a-15
b-9
c-13
d-10
केरल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर important question and answer part -2