दिल्ली जीके| दिल्ली इतिहास| भारत के सुल्तान| दिल्ली सुल्तान|हिन्दुस्तान में सुल्तान का आगमन|गुलाम वंश|
History of Delhi दिल्ली का इतिहास–
GK के इस भाग में हमने दिल्ली का इतिहास (Delhi history ) में मुहम्मद गौरी जिनका शासन आया उन्हें हम सुल्तान के नाम से जानते है । दिल्ली में इनक कब से कब तक शासन काल रहा इसको कवर किया है यह दिल्ली के इतिहास का पार्ट-2 है जिसमे हमने 30 महत्वपूर्ण प्रश्न को प्रस्तुत किया है जो राज्य सरकार या केन्द्र सरकरा द्वारा परीक्षा लिया जाता है उसमे पूछे गये है और आगे भी पूछे जायगें। अतः आप सभी लोग जरुर इस टेस्ट को दे और अपने इतिहास को मजबूत करें।
गुलाम वंश Gulam vansh-
1-सल्तनत-ए-हिन्द किसके शासन काल को कहा जाता है ?
a-मुगल के शासन काल को
b-शेरशाह के शासन काल को
c-सुल्तानो के शासन काल को
d-इनमे से कोई नही
2-इनमे से कौन सा वंश तुर्क वंश का था ?
a-गुलाम वंश
b-खिलजी वंश
c-तुगलक वंश
d-सभी
3-इनमे से कौन अफगान वंश का था ?
a-लोदी वंश
b-सैयद वंश
c-खिलजी वंस
d-तुगलक वंश
4- गुलाम वंश 1206 से कब तक चला ?
a-1320
b-1300
c-1290
d-1250
5-गुलाम वंश का पहला शासक कौन था ?
a-अलाउद्दीन खिलजी
b-गयासुद्दीन
c-मुहम्मद गौरी
d-कुतुबद्दीन ऐबक
6-कुतुबद्दीन ऐबक किस शासक का गुलाम था ?
a-तैमुर लंग
b-मुहम्मद गौरी
c-हुमायु
d-गयासुद्दीन बलवन
7- मुहम्मद गौरी किस वंश का शासक था ?
a-खिलजी वंश
b-गोर वंश
c-लोदी वंश
d-इनमे से कोई नही
8-मुहम्मद गौरी कौन सा मुस्लमान था ?
a-सुन्नी
b-शियां
c-सूफी
d-इनमे से कोई नही
9-भारत में शासन करने वाले सुल्तानो के शाशन काल को किसके द्वारा अंत किया गया ?
a-शेरशाह द्वारा
b-मुगल द्वारा
c-राणा सांगा
d-शिवाजी द्वारा
10- सल्तनत-ए-हिन्द में दिल्ली का पहला सुल्तान कौन था ?
a-अलाउद्दीन खिलजी
b-गाजी मलिक
c-कुतुब-उद-दीन ऐबक
d-इब्राहिम लोदी
11-इनमे से कौन सा शासक तुर्क था ?
a-बहलूल खान लोदी
b-दाउद खान कर्नानी
c-मुहम्मद जाहिर शास
d-कुतुब-उद-दीन ऐबक
10- सल्तनत-ए-हिन्द में दिल्ली का पहला सुल्तान कौन था ?
a-अलाउद्दीन खिलजी
b-गाजी मलिक
c-कुतुब-उद-दीन ऐबक
d-इब्राहिम लोदी
12- निम्न में से कौन सा शासक गुलाम था ?
a-बाबर
b-शेरशाह
c-अलाउद्दीन खिलजी
d-कुतुब-उद-दीन ऐबक
13- गुलाम वंश की स्थापना किसके द्वारा किया गया था ?
a-आरामशाह
b-इल्तुतमिश
c-कुतुब-उद-दीन ऐबक
d-कैकूबाद
14-आरामशाह जो कुतुब-उद-दीन ऐबक के बाद सत्ता सम्भाली थी। 1211 ई. में इसकी हत्या कर दी गयी थी । यह हत्या किस शासक द्वारा की गयी थी ?
a-रजिया सुल्तान
b-गयासुद्दीन बलवन
c-इल्तुतमिश
d-कैकूबाद
15-तुर्क के इतिहास की पहली महिला शासक कौन थी ?
a-तुरहान
b-कोसेम
c-रजिया सुल्तान
d-हालिम सुल्तान
16-रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी ?
a-इल्तुतमिश
b-इब्राहिम लोदी
c-गयासुद्दीन बलवन
d-अलाउद्दीन खिलजी
17-गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था ?
a-गयासुद्दीन बलवन
b-रजिया सुल्तान
c-इब्राहिम लोदी
d-शम्सुद्दीन कैमुर्स
19- गुलाम वंश का शासन काल 1206 से कब तक रहा ?
a-1400
b-1325
c-1290
d-1375
20-विश्व की वह कौन सी सबसे ऊंची मिनार जो ईट से बनी है ?
a-पीसा का मिनार
b-बिग बेन
c-कुतुब मीनार
d-हसन 2
21-कुतुबमिनार को एक बार में कितने शासको द्वारा बनवाया गया था ?
a-1
b-2
c-3
d-4
22-कुतुबमिनार बनवाने की शुरुआत किस शासक द्वारा किया गया था ?
a-कुतुब-उद-दीन ऐबक
b-इल्तुतमिश
c-फिरोज शाह तुगलक
d-अलाउद्दीन खिलजी
23-कुतुबमिनार के सबसे ऊपरी मंजिल का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?
a-कुतुब-उद-दीन ऐबक
b-इल्तुतमिश
c-सिकंदर लोदी
d-फिरोज शाह तुगलक
24- कुतुबमिनार दिल्ली के किस एरिया में स्थित है ?
a-त्रिलोक पुरी
b-महरौली
c-चांदनी चौक
d-पांडव नगर
25- कुवत्त-ए-इस्लाम मस्जिद जिसको युनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल मे घोषित किया का मतलब क्या होता है।
a-इस्लाम की शक्ति
b-हिन्दुस्तान की शक्ति
c-इस्लाम की ओर
d-सबका ईश्वर एक है
26-शम्सुद्दीन इल्तुतमिश कुतुब-उद-दिन ऐबक का कौन था ?
a-दामाद
b-पुत्र
c-भाई
d-पिता
27- शुद्ध अरबी सिक्के किस सुल्तान द्वारा चलाया गया था ?
a-अलाउद्दीन खिलजी
b-इल्तुतमिश
c-रजिया सुल्तान
d-मुहम्मद गौरी
28-इल्तुतमिश का मकबरा कहां पर स्थित है ?
a-लाहौर
c-साउदी अरब
d-दिल्ली
29- जलालुद्दीन खिलजी की हत्या किसके द्वारा किया गया था ?
a-गयासुद्दीन बलवन
b-अलाउद्दीन खिलजी
c-फिरोज शॉ
d-इल्तुतमिश
30-खिलजी वंश का पहला शासक कौन था ?
a-अलाउद्दीन खिलजी
b-कुतुबुद्दीन मुबारक शाह
c-गॉजी मलिक
d-इनमे से कोई नही