This image represent to Delhi

Delhi History Objective question and answer part -1

दिल्ली जीके| दिल्ली इतिहास|

GK  के इस भाग में हमने दिल्ली का इतिहास Delhi history  को कवर किया है यह दिल्ली के इतिहास का प्रथम पार्ट है जिसमे हमने 20 महत्वपूर्ण प्रश्न को प्रस्तुत किया है जो  राज्य सरकार या केन्द्र सरकरा द्वारा परीक्षा लिया जाता है उसमे पूछे गये है और आगे भी पूछे जायगें। अतः आप लोग जरुर इस टेस्ट को दे और अपने इतिहास को मजबूत करें।

दिल्ली इतिहास बहुविकल्पीय पश्न और उत्तर |Delhi History Objective Question and answer

1-दिल्ली को महाभारत काल में किस नाम से जाना जाता था ?

a-हस्तिनापुर

b-इन्द्रप्रस्थ

c-द्वारिका

d-मथुरा

View Answer
Right Answer- ईसा पूर्व के 1000 साल पहले इसे इन्द्रप्रस्थ के रुप में जाना जाता था।

2-तोमर वंश की स्थापना किस राजवंश द्वारा किया गया था ?

a-अनंग पाल तोमर

b-मानसिंह तोमर

c-तंत्रपाल तोमर चौहान

d-तोमरेश सलवण

View Answer
Right Answer- अनंगपाल तोमर इनको अनंगपाल द्वितीय के नाम से जानते है।

3-तोमर वंश की स्थापना कब किया गया था ?

a-1000 ईवीं

b-736 ई.वी.

c-236 ई. वी.

d-526 ई. वी

View Answer
Right Answer- 736 ई. वी.

4-पृथ्वीराज चौहान किसे कहा जाता है?

a-पृथ्वीराज प्रथम

b-पृथ्वीराज द्वितीय

c-पृथ्वीराज तृतीय

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- पृथ्वीराज तृतीय को पृथ्वीराज चौहान के नाम से जानते है।

इनका शासनकाल 1178 से 1192 के बीच था।

इन्होने मुहम्मद गौरी के प्रथम आक्रमण को रोका ।

5- मुहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को किस युद्ध में पराजित करके बंदी बनाया था ?

a-कच्छ का युद्ध

b-पेशावर का युद्ध

c-तराइन का द्वितीय युद्ध

d-तराइन का प्रथम युद्ध

View Answer
Right Answer- तराइन का द्वितीय युद्ध

6-मुहम्मद गौरी ने 1192 के चंदावर के युद्ध में दिल्ली के गहड़वाल वंश के शासक को पराजित किया वह कौन सा शासक था ?

a-पृथ्वीराज प्रथम

b-जयचंद

c-सोमेश्वर

d-भीमदेव द्वितीय

View Answer
Right Answer- जयचंद

7-भारत में मुस्लिम शासन के स्थापना का श्रेय किसको दिया जाता है ?

a-अकबर

b-शेरशाह

c-मुहम्मद गौरी

d-अलाउद्दीन खिलजी

View Answer
Right Answer- मुहम्मद गौरी

8-इंद्रप्रस्थ एक अन्य नाम से जाना जाता था ?

a-खंडप्रस्थ

b-हस्तिनापुर

c-पांचाल

d-कोशल

View Answer
Right Answer- खंडप्रस्थ

9- दाइदला का सम्बोधन किसके द्वारा विदेशी द्वारा किया गया है ?

a-प्लूटोमी

b-अरस्तु

c-फादर एंथोनी मोनसेरेट

d-ह्वेन त्सांग

View Answer
Right Answer- प्लूटोमी

10-तैमूर लंग जब दिल्ली पर आक्रमण किया था तो उस समय दिल्ली का सुल्तान कौन था ?

a-अकबर

b-अलाउद्दीन खिलजी

c-महमूद तुगलक

d-सैयद महमूद

View Answer
Right Answer- महमूद तुगलक

11- राय पिथौरा किस भारतीय शासक को कहा जाता था ?

a-अशोक

b-जयचंद

c-मानसिंह

d-पृथ्वीराज चौहान

View Answer
Right Answer-पृथ्वीराज चौहान

12-जहांपनाह शहर किस मुस्लिम शासक द्वारा बसाया गया था ?

a-मुहम्मद बिन तुगलक

b-जहांगीर

c-शाहजहां

d-अकबर

View Answer
Right Answer- मुहम्मद बिन तुगलक

13- दिल्ली का लाल किला कब बना था ᣛ?

a-1648

b-1876

c-1811

d-1911

View Answer
Right Answer- 1648 में यह बना था

14- विश्व की सबसे ऊंची मिनार को कितने शासको द्वारा बनवाया गया था ?

a-2

b-1

c-3

d-4

View Answer
Right Answer- 3

15-अली गुरशास्प किस मुस्लिम शासक के बचपन का नाम था ?

a-अकबर

b-मुहम्मद बिन तुगलक

c-अलाउद्दीन खिलजी

d-शेरखां

View Answer
Right Answer- अलाउद्दीन खिलजी

16-अलाउद्दीन खिलजी द्वारा अपने चाचा जलालुद्दीन की हत्या किस सन मे किया गया था ?

a-1211

b-1275

c-1236

d-1296

View Answer
Right Answer- 1296

17-दिल्ली का शहर दीन पनाह को किस शासक द्वारा बसाया गया था ?

a-अकबर

b-हुमाय़ुं

c-अलाउद्दीन खिलजी

d-शेरशाह सुरी

View Answer
Right Answer- हुमायुं

18-दिल्ली किस नदी के किनारे बसा है ?

a-गंगा

b-नर्मदा

c-यमुना

d-कावेरी

View Answer
Right Answer- यमुना

19-चंदरबरदाई की रचना पृथ्वीराज रासो में किस शासक को दिल्ली की रचना बताया गया है ?

a-पृथ्वी राज चौहान

b-तोमर शासक आनंदपाल

c-बाबर

d-युद्धिष्ठर

View Answer
Right Answer- तोमर शासक आनंदपाल

20- दिल्ली का अंतिम हिन्दू शासक किसको माना जाता है ?

a-राणा प्रताप

b-पृथ्वीराज चौहान

c-शेरशाह

d-शिवाजी

View Answer
Right Answer- पृथ्वीराज चौहान

Jharkhand Objective question and answer par-6

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.