अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी का देहान्त हो गया
बंगाली तथा हिन्दी फिल्म में काम कर चुकी मिस्टी मुखर्जी का निधन हो गया । मिस्टी मुखर्जी बंग्लौर में अंतिम सांस ली । इनका निधन किडन फेल होने की वजह से हुआ।
मिस्टी ने फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ से बॉलीवुड मे अपने करियर की शुरुआत की थी।