1-जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने विद्यालयो तथा आगनवाड़ी केन्द्रों में पाइप के माध्य से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के सौ दिवसीय अभियान की शुरुआत की।
2-प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक सम्मेलन का वर्चुअल रुप से उद्घघाटन किया गया।
इस सम्मेलन में दुनिया भर में 55 देशों के भारतीय मूल के शिक्षाविद और और वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं।
वैभव सम्मेलन विदेशी और भारत के शोधकर्ताओं और विद्वानों का एक वैश्विक वर्चुअल सम्मेलन है। |
3- पेप्सीको इंडिया तथा युनाइटेड वे ने स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ कर वाईवेस्ट अभियान की शुरुआत किया।
ये कचरे के प्रबंधन की एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश प्लास्टिक को कम करने के साथ साथ उसके क्रीएटिव इस्तेमाल को भी बढ़ावा देती है। इसके साथ ही इसमें घर और समुदायों में पैदा होने वाले नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे को फिर से इस्तेमाल करना शामिल है। |
4-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अक्टूबर कृत्रिम बुद्धिमता यानी आर्टीफीशिय इंटेलीजेन्स के वर्चुअल सम्मेलन का उद्धघाटन किया जायेगा।
इस सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय तथा नीति आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।
इसका विषय सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जवाब देह कृत्रिम बुद्धिमत्ता 2020 है। |
5- 4 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय पशु दिवस मनाया जाता है
6-इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से नार्थरोप ग्रमैन के उस अंतरिक्ष यान की लांचिंग हुई जिसका नाम भारतीय मूल की पूर्व अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया था।
एनजी -14 मिशन पर, एस.एस. कल्पना चावला को स्टेशन पर लगभग 3,630 किलोग्राम माल पहुंचाना था। |
7-रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने आंध्र प्रदेश में किसानों के लिए उर्वरकों की होम डिलीवरी सुविधा का शुभारंभ किया।
आंध्र प्रदेश में उर्वरकों की होम डिलीवरी की एक पहल के तहत, राज्य सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में 10,641 Rythu Bharosa Kendralu (RBKs) शुरू की है ताकि किसानों को गुणवत्ता वाले इनपुट और संबद्ध सेवाएं प्रदान की जा सकें। |
8- देश की प्रमुख टायर कंपनी रालको टायर्स सयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईपीएल के सनराइजर्स हैदराबाद की मुख्य प्रयोजक बनी।
9-भारत के विष्णु शिवराज पांडियन ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता के पांचवें सत्र में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता है।
फ्रांस के एटियेने जेरमोंड जो दुनिया के 27 नम्बर के निशानेबाज है दूसरे स्थान पर थे। |
10- मशहुर सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा भावे का निधन