Google द्वारा छोटे कारोबारियो के लिए लान्च किया गया Google make small strong अभियान
गुगल उन कारोबारियो की मदत करना चाहती है जो मुश्किल समय में अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की बेहतर कोशिश की ।
कंपनी इस अभियान के तहत डिजिटल माध्यम से उनके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।
इसके अलावा गूगल सर्च और गूगल मैप में कई खास फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिससे यूजर्स छोटे व्यापारियों को आसानी से खोज सकेंगे।
गूगल ने ‘Make Small Strong’ अभियान के तहत Zoho, Instamojo, Dunzo और Swiggy के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत Zoho लोगों को Zoho साइट, Zoho Inventory और Zoho कॉमर्स के लिए तीन महीने की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी।
Dunzo लोगो से आनलाइन कारोबार की रजिस्ट्रेशन फीस भी नही लेगी। swiggy की ओर से Fasttrack Onboarding प्रक्रिया शुरु किया गया है इस प्रोसेस के द्वारा रेस्टोरेन्ट केवल 7 दिन के भीतर ही स्विगी के प्लेटफार्म से जुड़ जायेगे।