कोरोना वायरस पीक
कोरोना वायरस पीक जिसका सभी वैज्ञानिको द्वारा इंतजार है, भारत के वैज्ञानिक का इसका बेसब्री से इंतजार है क्योकि कोरोना वायरस इतना तेजी से फैल रहा है कि भारत में मरने वालो का रिकार्ड और देशो से अधिक है
आइये जानने की कोशिश करते है के कोरोना वायरस पीक या किसी बीमारी का पीक क्या होता है।
इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई महामारी का दौर आता है तो वैज्ञानिको तथा अधिकारियो द्वारा इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है वैज्ञिनिको के अनुसार जब कोई संक्रमण अनियत्रित रुप से तेजी से फैलता है और फिर इसमें धीरे धीरे कमी आ जाती है तो यह कमी उस बीमारी का पीक कहा जाता है ।
हम पीक शब्द का इस्तेमाल तब तक नही करते है जब तक यह कमी लगातार न हो
जैसे कोरोना वायरस पीक 15 सितम्बर तक बढ़ा 16,17,18 में कमी हुयी लेकिन फिर 19 से बढ़न शुरु हो गया तो हम कोरोना वायरस पीक इसे नही कहेगें।