रिलायंस जियो के नये सर्विस के साथ अब आप फ्लाइट में भी बात कर सकते है
जियो द्वारा पैनासोनिक एवियोनिक्स कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी कंपनी एरोमोबाइल के साथ समझौता हुआ है।
इस पार्टनरशिप के तहत 22 फ्लाइट में यह सर्विस दिया जायेगा।
भारत में जब यह सर्विस शुरु होगा तो जियो युजर्स इसका फायदा ले सकते है।
इसको युज करने के लिए सबसे पहले आप आप को अपने मोबाइल को एरोप्लेन मोड में करना होगा।
ये करते ही आपका स्मार्टफोन ऑटोमैटिक AeroMobile नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा. नेटवर्क का नाम आपके हैंडसेट पर डिपेंड करता है. अलग-अलग फोन में इसका नाम अलग हो सकता है.
इसके बाद डेटा रोमिंग आन करे इतना करने के बाद फ्लाइट में आप इंटरनेट का प्रयोग कर सकते है
जैसे आप का स्माटफोन एरोमोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होगा वेलकम का मेसेज आयेगा इसके साथ आपको और भी मेसेज प्राप्त होगा।
ये सब करने के बाद आप मोबाइल को पहले की तरह प्रयोग करने लगेगें