आरोग्य पथ की शुरुआथ-
लोगो के स्वास्थ्य संबन्धी सामग्री की आवश्यकताओ की पूर्ती के लिए एक वेब आधारित प्रोर्टल बनाया गया है
इस वेब पोर्टल के द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने के लोगो के बीच जो आपूर्ति है उसको आसानी से पहुचाया जा सके
इस वेब पोर्टल द्वारा स्वास्थ्य देखभाल संबंधी वस्तुओं की मांग और आपूर्ती की जानकारी होगी ।
इससे अस्पतालों, प्रयोगशालो, शोध संस्थानों, चिकित्सा कॉलेजों तथा रोगियो को मदद मिलेगीं
इस वेब पोर्टल चाहे विनिर्माता हो वितरक हो अथवा उपभोक्ता हो सभी लोग को इससे फायदा होगा।
वैज्ञानिको द्वारा यह कहा गया है कि आने वाले वर्षो में आरोग्य पथ स्वास्थ्य सम्बन्धित सूचना देने वाला प्रमुख वेब प्रोटल होगा
इस वेब पोर्टल का ऐड्रेस https://www.aarogyapath.in/ है