Daily one line current affairs

Daily current affair for all government exam 14-06-2020

सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की  आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट   रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी  में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके

डेली वन लाइनर्स करेन्ट अफेयर्स

1-TPG द्वारा जियो प्लेटफार्म में 4547 करोड़ रुपये का इनवेस्ट किया गया

यह एक अमेरिकन इनवेस्टमेन्ट कम्पनी है

इसकी स्थापना 1992 में डेविड बोन्डरमैन तथा अन्य दो लोगो के साथ मिल कर किया था

इसका हेडक्वाटर सैन फ्रान्सिसको कैलीफोर्निया युनाइटेड स्टेट में में है

सीइओ जान विंकेलिडेड है

TPG के अलावा Facebook, Silver Lake Partners (two tranches) Vista Equity Partners, General Atlantic, KKR, Mubadala, ADIA आदि कम्पनीया पहले ही अपना शेयर जियो में लगा चुकी है

 

जियो में पैसा लगाने वाली कम्पनीयो की लिस्ट इस प्रकार है

Company

Investment Amout(Rs Crore)

% Stake

Facebook 47573.62 9.99%
Silver Lake Partners 5655.75 1.15%
Vista Equity Partners 11367.00 2.32%
General Atlantic 6598.38 1.34%
KKR 11367.00 2.32%
Mubadala 9093.60 1.85%
Silver Lake Partners 4546.80 .93%
Mubadala 5683.50 1.16%
TPG 4546.80 .93%

2-अंतर्राष्ट्रीय प्रज्ञा मिशन के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद महाराज का दिल्ली स्थित आश्रम में निधन हो गया ।

 

3- कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ब्रिटिश दवा कम्पनी एस्ट्राजेनका पीएलसी के टीके को खऱीदने के कई देश लगे हुए है

भारत ने पहले ही  एक अरब डोज का समझौता कर चुकी है यह समझौता भारत की दवा कम्पनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है

इस वैक्सीन की अमेरिका ने 70 करोड़ का पहले ही आर्डर दे चुका है।

युरोपीय सरकार द्वारा 40 करोड़ का समझौता हो चुका है ।

जापान, रुस, जर्मनी, चीन के साथ बातचीत हो रही है।

यह उस समय हो रहा जब वैक्सीन का ट्रायल पीरियड है।

 

4-भारत सरकार द्वारा आरोग्यपाथ नामक वेब पोर्टल लान्च किया गया है।

 

5- अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक करने वाली अनमोल नारंग पहली महिला शिख है ।

 

6-वैज्ञानिको को पहली बार स्पेस में पदार्थ के पाचवें अवस्था का पता चला जिसे बोस आइंस्टाइन क्वांटम भी कहा जाता है।

Space

इसके अस्तित्व को लेकर आइंस्टाइन तथा भारतीय गणितज्ञ सत्येंन्द्र बोस ने 100 साल पहले  ही घोषणा कर  दी थी ।

 

7-हाल ही जगन्नाथ चेदोडू योजना आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है ।

इसके अन्तर्गत नाई, धोबी, टेलर को 10,000 वित्तीय सहायता के रुप में दिया जायेगा।
आन्ध्र प्रदेश की राजधानी—-हैदराबाद

आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री—-जगमोहन रेड्डी

आन्ध्र प्रदेश के राज्यपाल—–विश्वबुशन हरिचन्दन

आन्ध्र प्रदेश का राज्यनृत्य —-कुचिपूड़ी

8- जाने माने ऊर्दू कवि आनन्द मोहन जुत्सी “गुलजार” देहलवी का कोविड-19 से उबरने के बाद देहान्त हो गया।

 

9- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल श्रम निषेध दिवस पर बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत किया गया है

यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया है

इसके योजना के द्वारा राज्य के गरीब तथा अनाथ बालक बालिका को लाभ मिलेगा

मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2020 के तहत राज्य सरकार बालको को 1000 रूपये महीना और बलिकाओं को 1200 रूपये महीना की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

 

10- पंजाब की सरकार द्वारा कोरोना मरीज को खोजने के लिए घर घर निगरानी मोबाइल ऐप लान्च किया है इसमें आशा कार्यकर्ताओं और सामुदायिक स्वयंसेवकों को शामिल किया गया है, जिनकी मदद से कोरोना वायरस के बारे में शुरुआत में ही पता लग सकेगा.

पंजाब के राजधानी—चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री—कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के राज्यपाल—वी.पी.सिंह बदनौर

पंजाब में भांगड़ा, झुमर, धूमल, गिद्दा आदि नृत्य प्रसिद्ध है

भांगड़ा पूरे भारत में प्रसिद्ध है लेकिन पंजाब में केवल पुरूषो द्वारा किया जाता है।

Daily current affairs PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.