अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक करने वाली पहली सिख महिला अनमोंल नारंग बनेगी अमेरिकी के इतिहास के 218 साल यह पहली बार है कि कोई भारतीय सिख महिला इतिहास रचने जा रही है। सेकंड लेफ्टिनेंट अनमोल नारंग वेस्ट प्वाइंट स्थित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली पहली सिख महिला बनकर आज शाम इतिहास रचेंगीअनमोल नारंग के दादा जी भी सैनिक थे । वह बचपन से इससे प्रेरित थी। इससे प्रेरित होकर ही वह सैन्य क्षेत्र मे कदम रखा ।