1-केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कुशल लोगो को आजीविका के अवसर तलाश करने में मदद करने के लिए आत्म निर्भर स्किल्ड एम्पॅलाई एम्पलायर मैपिंग -असीम पोर्टल शूरू किया है।
2- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट अलट्रामेगा सौर परियोजना का उद्घाटन किया है
3- कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में भारतीय विज्ञान संस्थान के सेंटर फॉर प्रोडेक्ट डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग ने मानसिक रुप से अक्षम लोगो के लिए ऑखो की पुतली से चलने वाला कम्प्युटर विकसित किया है ।
4-अमेरिका की जानी मानी कपड़ा कम्पनी बुक्स ब्रदर जिसके कपड़े अमेरिका के लगभग 40 राष्ट्रपति पहन चुके है इस यह कम्पनी कोरोना वायरस महामारी में दिवालिया संरक्षण का आवेदन किया है
यह अमेरिका की 200 साल पूरानी परिधान कम्पनी हैं।
इसकी स्थापना 1818 में हुई थी। |
5-भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने 29 बीमा कम्पनीयो को कम अवधि का कोरोना कवच पालिसी पेश करने की इजाजत दी।
ये पालिसी साढे तीन महीने, साढे छह महीने और साढे नौ महीने की हो सकती है
इसमें बीमा की राशी 50,000 से 5 लाख तक हो सकता है। |
6- गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुरेश अमोनकर का कोविड-19 से संक्रमण के कारण निधन हो गया।
7-डाटा एक्सेचेंज के लिए CBDT(केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ) तथा SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) बीच समझौता हुआ है।
8-चीन का मालवाहक राकेट Kuaizhou-11 खराबी के कारण असफल हो गया है। Kuaizhou का चीनी अर्थ होता है तेज जहाज है । यह रॉकेट करीब 70.8 टन वजनी पेलोड ले जाने में सक्षम है। यह चीनी उपग्रह अंतरिक्ष के निचली कक्षा में उपग्रहों को स्थापित करने का काम करता है।
9-अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की जारी ताजा रैकिंग में भारत के अमित पंघल (52 किग्रा) नम्बर एक स्थान पर पहुच गये है। तथा 6 बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम (51किग्रा) तीसरा स्थान मिला है
10- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नें देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठनों को स्थापित करने का आदेश दिया है
इस काम पर लगभग 6,866 करोड़ रुपये खर्च होगे।
प्रत्येक एफपीओ को 5 साल तक समर्थन दिया जायेगा। |