1-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जम्मू में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 6 पुलो का उद्घाटन किया गया है
2- सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने बताया ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 12 हजार चार सौ 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
3-भारत तथा युरोपीय संघ के बीच 5वीं शिखर बैठक 15 जुलाई को आयोजित किया जायेगा।
इस बैंठक का आयोजन भारत की तरफ से नरेद्र मोदी तथा युरोप की तरफ से युरोपीय परिषद के अध्यक्ष चाल्स माइकल तथा युरोपीय कमीशन के अध्यक्ष उर्सूला वान डेर लेयन करेंगे ।
इससे पहले इसका आयोजन 6 अक्टूबर 2017 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। |
4- एशिया कप क्रिकेट कोरोना महामारी की वजह से यह जून 2021 तक स्थगित कर दिया गया है
5-गोल्डेन बर्डविंग तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली का नाम दिया गया है
इससे पहले यह रिकार्ड 88 साल से साउथर्न वर्डविंग के नाम था। |
6- कोरोना से पीड़ित मरीज टी- कोशिकाओं का उत्पादन करते है जो वायरस से लड़ने में मदत करते है ।
टी सेल एक प्रकार का लिम्फोसाइट है, जो थाइमस ग्रंथि में विकसित होता है।
टी कोशिकाएं प्रतिरक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण घटक हैं और उनकी भूमिकाओं में संक्रमित मेजबान कोशिकाओं को मारना, अन्य प्रतिरक्षा कोशिकाओं को सक्रिय करना और प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को विनियमित करना शामिल है। |
7- मालदीव तथा श्री लंका ने 2023 लक्ष्य से पहले ही खसरा तथा रुबेला दोनो रोगो को खत्म किया
मालदीव तथा श्रीलंका और सदस्य देशो को खसरा तथा रुबला के उन्मूलन का समय 2023 निर्धारित किया था। |
8- टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने आत्म हत्या कीया ।
9- JioMeet App रिलायंस का जिसकी सहायता से असीमित मुफ्त कालिंग के साथ आप मुफ्त विडियो कांफ्रेंसिंग कर सकते है
जियो मीट ऐप जूम ऐप की तरह है लेकिन जूम ऐप में आप 40 मिनट तक मुफ्त विडियों कालिंग कर सकते है लेकिन जियो मीट आप अनलिमिटेड समय तक कर सकते है। |
10- हाल ही में मणि पुर राज्य ने पांच जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया है ।
मणिपुर का कैपिटल ————-इंफाल
मणिपुर के मुख्यमंत्री————-एन बिरेन सिंह मणिपुर के राज्यपाल————- नजमा हेपतुल्ला हाल ही मणिपुर में पौधो के लिए किल्निक खोला गया है। |