This image represent to olympics ring

All information about the Tokyo Olympics 2020 in MCQ form

Tokyo Olympics 2020 in MCQ –

यह MCQ उन सभी विद्यार्थी के लिए जो Olympics 2020 के बारे में  पुरी जानकारी चाहते है लेकिन उनको प्राप्त नही हो पाता है मैने यह Tokyo Olympics 2020 in MCQ फार्म मे इसलिए बनाया है ताकि जो विद्यार्थी अपने आप को जानना चाहता है कि उसका Olympics 2020  में जो इवेन्ट हुआ है कितना तैयार है वह इसके द्वारा अपने आप को टेस्ट कर सकते है।

1-2021 में होने वाला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक किस नम्बर का है ?

a-30

b-35

c-32

d-40

View Answer
Right Answer- 32 वें

2-ओलंपिक 2020 का आयोजन किस देश में हुआ हैं।

a-अमेरिका

b-चीन

c-ब्राजील

d-जापान

View Answer
Right Answer- जापान

3-कोरोना महामारी की वजह से ओलंपिक 2020 का आयोजन 2020 में न हो कर कब हुआ है ?

a-22 जुलाई 2022

b-23 जुलाई 2021

c-21 सितम्बर 2020b-

d-1 जनवरी 2021

View Answer
Right Answer- 23 जुलाई 2021

4- टोक्यो ओलंपिक कितने खिलाड़ी भाग लिये थे ?

a-1000

b-500

c-9000

d-11656

View Answer
Right Answer- 11656 खिलाड़ीयों ने भाग लिया था

5- टोक्यो ओलंपिक में कितने खेल सामिल किये गये थे?

a-50

b-100

c-150

d-33

View Answer
Right Answer- 33

6- टोक्यो ओलंपिक किस तारिख को बंद हुआ है ?

a-23 जुलाई 2021

b-8 अगस्त 2021

c-30 जुलाई 2021

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- अगस्त 2021

7- टोक्यो ओलंपिक 2020 में कौन से गेम को नही सामिल किया गया है ?

a-बेसबॉल

b-सॉफ्टबाल

c-क्रिकेट

d-स्केटबोर्ड

View Answer
Right Answer- क्रिकेट

8-टोक्यो ओलंपिक में कितने पदक शामिल किये गये है

a-400

b-500

c-339

d-300

View Answer
Right Answer- 339

9-2024 का ओलंपिक किस देश में आयोजित होगा ?

a-चीन

b-ब्रिटेन

c-फ्रांस

d-भारत

View Answer
Right Answer- फ्रांस

10-टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस किस देश के दर्शक वहां जाकर देख सकते है ?

a-सभी देश के दर्शक

b-केवल ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के दर्शक

c-किसी भी देश के दर्शक नही जा सकते है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- किसी भी देश के दर्शक नही जा सकते है

11-जापान कितने ओलंपिक का आयोजन कर चुका है ?

a-2

b-1

c-4

d-3

View Answer
Right Answer- 4 बार आयोजन कर चुका है। 1964, 1972,1988 ,2020

12-टोक्यो ओलंपिक के शुभंकर को क्या नाम दिया गया है ?

a-मिराइतोवा

b-सोमाइटी

c-दोनो

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- दोनो

This imgae represent to tokyo

13- मिराइतोवा में मिराई का मतलब क्या है ?

a-भविष्य

b-वर्तमान

c-बीता हुआ

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- भविष्य तोवा का मतलब होता अनंत काल

14- जापान ने Tokyo Olympics 2020 के सभी पदक किस चीज से बनाये है?

a-सोना

b-चांदी

c-कास्य

d-पुराने इलेक्ट्रानिक सामान

View Answer
Right Answer- पुराने इंलेक्ट्रानिक सामान

15- पदक के पीछे किसका लोगो है ?

a-जापान के प्रधानमंत्री का

b-जापान के देवता का

c-टोक्यो ओलंपिक का

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- टोक्यो ओलंपिक का

16-पदक के आगे किसका लोगो है ?

a-जापान के प्रधानमंत्री

b-जापान के देवता का

c-विजय की प्रतीक ग्रीक की देवी नाइक का

d-इनमे  से कोई नही

View Answer
Right Answer- विजय की प्रतीक ग्रीक की देवी नाइक का

17- टोक्यो ओलंपिक की सीइओ कौन है ?

a-तोशिरो मुतु

b-नहोमी कावासुमी

c-सेको हाशिमोटो

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- तोशिरो मुतु

18-टोक्यो ओलंपिक के अध्यक्ष कौन है ?

a-सेको हाशिमोटो

b-नहोमी कावासुमी

c-तोशिरो मुतु

d-इनमे से कोई

View Answer
Right Answer- सेको हाशिमोटो

19-ओलंपिक मशाल कहां जलाया जाता है ?

a-जिस देश में ओलंपिक का खेल का आयोजन होता है

b-जिस देश में पिछला ओलंपिक समाप्त हुआ रहता है

c-जिस देश में इसके बाद का ओलंपिक होने वाला होता है

d-ग्रीस के पवित्र हेरा के मंदिर में

View Answer
Right Answer- ग्रीस में प्राचीन ओलंपिया के पवित्र स्थल पर स्थित हेरा का मंदिर में मशाल जलाई जाती है जिसे कई देशो के खिलाड़ी मेजबान देश तक पहुँचाते है।

20-निम्न से कौन से खेल टोक्यो ओलंपिक में दोबारा शामिल किया गया है ?

a-बेसबॉल

b-सॉफ्टबॉल

c-बेसबॉल और सॉफ्टबॉल

d-सर्फिंग

View Answer
Right Answer- बेसबॉल और सॉफ्टबॉल

21-निम्न में कौन सा खेल पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है ?

a-बेसबॉल

b-सॉफ्टबॉल

c-कराटे

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- कराटे

22- भारत की तरफ से टोक्यो Tokyo Olympics 2020 में कितने खिलाड़ी भाग ले रहे है ?

a-200

b-130

c-100

d-127

View Answer
Right Answer- 127 खिलाड़ी

23-भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में कितनी महिला भाग ले रही है ?

a-70

b-40

c-56

d-30

View Answer
Right Answer- 56 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है

24-सबसे अधिक गोल्ड मेडल किस देश ने जीता है ?

a-चीन

b-जापान

c-युनाटेड स्टेट

d-भारत

View Answer
Right Answer- युनाटेड स्टेट

25-ओलंपिक में दूसरे स्थान पर कौन सा देश था ?

a-जापान

b-चीन

c-आस्ट्रेलिय

d-ग्रेट ब्रिटेन

View Answer
Right Answer- चीन

26- ओलंपिक में तीसरे स्थान पर कौन सा देश था ?

a-जापान

b-चीन

c-आस्ट्रेलिया

d-ग्रेट ब्रिटेन

View Answer
Right Answer- जापान

27-जापान के किस खिलाड़ी द्वारा टोक्यो  Tokyo Olympics 2020 में ओपनिंग सेरेमनी लौ प्रज्वलित किया गया ?

a-टेकफुसा कुबो

b-माया योसीदा

c-सिन्जी कगवा

d-नाओमी ओसाका

View Answer
Right Answer- नाओमी ओसाका

28- टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम की तरफ से ध्वजवाहक कौन -कौन खिलाड़ी थे ?

a-मनप्रीत सिंह-दीपिका कुमारी

b-मैरीकाम – दीपिका कुमारी

c-मैरीकाम-मनप्रीत सिंह

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- मनप्रीत सिंह और मैरीकाम

29- समापन समारोह में भारत की तरफ से कौन होगा ध्वजवाहक था ?

a-नीरज चौपड़ा

b-मैरीकाम

c-बजरंग पुनिया

d-मीराबाई चानू

View Answer
Right Answer- बजरंग पुनिया

30- सबसे पहले किस ओलंपिक दल ने मार्च किया था ?

a-ग्रीस

b-भारत

c-चीन

d-आस्ट्रेलिया

View Answer
Right Answer- सबसे पहले ग्रीस ओलंपिक दल ने मार्च किया था।

31- नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार से नवाजा गया है यह किस देश के रहने वाले है ?

a-पाकिस्तान

b-चीन

c-बंग्लादेश

d-अफगानिस्ता

View Answer
Right Answer- बंग्लादेशsu_spoiler]

32- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कौन है ?

a-थामस बॉक

b-एटोनिय गुटरस

c-नरायन रामचन्द्रन

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- थामस बॉक

33-भोरतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कौन है ?

a-सौरव गांगूली

b-नरिन्द्र बत्रा

c-राजीव मेहता

d-सुरेश कलमाड़ी

View Answer
Right Answer- नरिन्द्र बत्रा

34-भारतीय ओलंपिक परिषद की स्थापना कब किया गया था ?

a-1924

b-1830

c-1965

d-1980

View Answer
Right Answer- 1924

35-भारतीय ओलंपिक संघ प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

a-मेजर ध्यान चंद

b-जे.जे टाटा

c-विद्या चरण शुक्ल

d-विजय कुमार मल्होत्रा

View Answer
Right Answer- जे.जे टाटा

36-टोक्यो Tokyo Olympics 2020 में PV सिन्धु ने कौन सा मेडल प्राप्त किया है ?

a-गोल्ड मेडल

b-कास्य मेडल

c-सिल्वर मेडल

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- कास्य मेडल

37- नीरज चौपड़ा द्वारा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया । नीरज चौपड़ा किसे खेल से है ?

a-बैडमिंटन

b-कुश्ती

c-भाला फेंक(ट्रैक और फिल्ड)

d-शुटिंग में

View Answer
Right Answer- भाला फेंक ( ट्रैक और फिल्ड) जैवलिन थ्रो

38-टोक्यो ओलंपिक में मेडल प्राप्त करने में भारत किस स्थान पर था ?

a-50

b-15

c-48

d-20

View Answer
Right Answer- मेडल प्राप्त करने में भारत 48वें स्थान पर था

39-सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले रवि दहिया किस खेल से है ?

a-रेसलिंग

b-वेटलीफिंटिंग

c-जुडो

d-नौकायान

View Answer
Right Answer- रेसलिंग

40- मीरा बाई चानू द्वारा वेटटलीफिटिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया है वह किस राज्य से है ?

a-असम

b-प. बंगाल

c-मणिपुर

d-उत्तर प्रदेश

View Answer
Right Answer- मणिपुर

41-लवलीना बारगोहेन जो असम से सम्बन्धित रखते है इनके द्वारा कौन सा मेडल प्राप्त किया गया है?

a-गोल्ड

b-सिल्वर

c-कास्य

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- कास्य

42-हाकी मे भारत द्वारा कास्य पदक प्राप्त किया गया है किस देश को हरा कर भारत ने यह पदक प्राप्त किया?

a-जर्मनी

b-आस्ट्रेलिया

c-ब्रिटेन

d-ब्राजील

View Answer
Right Answer- जर्मनी

43-बजंग पुनिया द्वारा रेसलिंग में कौन सा पदक प्राप्त किया गया है ?

a-सिल्वर

b-कास्य

c-गोल्ड

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- कास्य

44- भारत द्वारा कितने सिल्वर मेडल टोक्यो ओलंपिक में जीता गया है ?

a-4

b-6

c-2

d-1

View Answer
Right Answer- भारत द्वारा 2 सिल्वर मेडल जीता गया है

45- भारत ने कितने कास्य पदक टोक्यो ओलंपिक में जीता है ?

a-3

b-4

c-6

d-2

View Answer
Right Answer- भारत ने 4 कास्य पदक जीता था।

46-भारत ने कितने गोल्ड मेडल Tokyo Olympics 2020 में जीता है ?

a-2

b-6

c-4

d-1

View Answer
Right Answer- भारत ने एक गोल्ड मेडल जीता है

47-टोक्यो ओलंपिक के समापन पर किस देश का राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया है ?

a-जापान

b-फ्रांस

c-सयुक्त राज्य अमेरिका

d-भारत

View Answer
Right Answer- फ्रांस

48-समापन समारोह में टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थामस बॉक को ओलंपिक झंडा सौपेगें। थामस बॉक किस देश के मेयर को ओलंपिक झंडा देगे।

a-संयुक्त राज्य अमेरिका

b-फ्रांस

c-चीन

d-ब्राजील

View Answer
Right Answer- फ्रांस

49-टोक्यो ओलंपिक कितने दिनो तक स्थगित था।

a-365

b-364

d-400

d-350

View Answer
Right Answer- 364

50-ओलंपिक में कितने रिंग है

a-4

b-6

c-3

d-5

View Answer
Right Answer- 5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.