विज्ञान वन लाइनर्स Science one liner उन सभी विद्यार्थी के लिए मदद कार होगा जो विभिन्न प्रकार की परीक्षा जैसे- Railway, ssc, State government and central government or private exam की तैयारी कर रहे है और विज्ञान को वन लाइन में याद करना चाहते है
Science one liner विज्ञान वन लाइनर्स Part-1
1-प्लाज्मा रुधिर का 55% भाग होता है।
2-रुधिर एक तरल संयोजी उत्तक है ।
3-कोशिकाओं के ऐसे समूह जिनकी उत्तपत्ति समान हो तथा विशेष कार्य करती हो उन्हे हम उत्तक कहते है
4- उत्तक दो प्रकार के होते है पादप उत्तक तथा जन्तु उत्तक
5- पादप उत्तक दो प्रकार को होते है विभाज्योतकी तथा स्थायी ऊतक
6- जन्तु ऊतक पांच प्रकार के होते उपकला, संयोजी, पेशी, तंत्रिका, स्केलेरस ऊतक
7-परिसंचरण तन्त्र की सहायता से शरीर के कोशिकाओ के बीच पोषक तत्व को पहुंचाते है ।
8-परिसंचरण तन्त्र दो प्रकार का होता है । खुला परिसंचरण तन्त्र , बन्द परिसंचरण तन्त्र
9-सभी प्राणियो का लसिका तंत्र एक खुला तंत्र होता है
10- जब रुधिर कोशिका से होकर बहता है तब उसका द्रव भाग कुछ भौतिक तथा रासायनिक प्रतिक्रियाओं के कारण केशिकाओ की पतली दिवारो से छनकर बाहर निकला होता है इसे ही हम लसिका कहते है। लसीका का शरीरस्थ अधिष्ठान लसीकातंत्र (Lymphatic System) कहलाता है।
thankyou for this information.