This image represent to light

50 MCQ of Light part -2

GK के इस भाग में हमने विज्ञान से प्रकाश (Light) को कवर किया है क्योकि जितने भी परीक्षा होते है उन सभी परीक्षा में प्रकाश से एक या दो प्रश्न जरुर रहते है यह प्रकाश का दूसरा  भाग है प्रकाश के इस भाग में हमने जितने भी प्रश्न लिया है वह किसी न किसी परीक्षा में पूछे गये है। यदि आप सबको अच्छा लगेगा तो कमेन्ट बाक्स में जरुर बताइये गा कि प्रकाश का यह भाग आपको कैसा लगा।

बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर Objective Question and Answer from light-

1-वायुमंडल में प्रकाश के प्रकीर्णन का कारण है ?

a-धूल के कण

b-हीलियम

c-जलवाष्प

d-कार्बन डाई आक्साइड

View Answer
Right Answer- प्रकाश का प्रकीर्णन धूल के कणो के कारण होता है

2-प्रकाश की दोहरी प्रकृति का मतलब क्या होता है ?

a-प्रकाश का व्यवहार कण के समान होता है

b-प्रकाश का व्यवहार तरंग के समान होता है

c-प्रकाश का व्यवहार कभी कणके समान होता है कभी तरंग के समान होता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- प्रकाश की दोहरी प्रकृति का मतलब होता है प्रकाश कभी कण के समान तथा कभी तरंग के समान व्यवहार करता है।

3- जैव प्रकाश स्रोत के अंतर्गत कौन से जीव आते है ?

a-लैम्ब

b-मौम्बत्ती

c-जुगनू

d-मनुष्य

View Answer
Right Answer- जुगनू

4-ऊर्जी की छोटी छोटी इकाइयों को क्या कहा जाता है ?

a-कण

b-तरंग

c-क्वाण्टम

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- क्वाण्टम

5- किस वैज्ञानिक द्वारा कहा गया था कि ऊर्जा छोटे छोटे बंडलों में आता है जिन्हे फोटान कहा जाता है

a-मैक्स प्लांक

b-न्युटन

c-आइंसटीन

d-हाइगेन्स

View Answer
Right Answer- आइंसटीन

6-दृश्य प्रकाश का तरंगदैर्ध्य कितना होता है ?

a-4000 से नीच होता है

b-4000 से ऊपर होता है

c-3900A0 से 7800A0 के बीच होता है।

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- 3900A0 से 7800A0 के बीच होता है।

7-दूर दृष्टि दोष निवारण के लिए किस प्रकार लेंस का प्रयोग किया जाता है ?

a-अवतल

b-उत्तल

c-दोनो

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- उत्तल लेंस

8- हीरा चमकदार क्यो दिखाई पड़ता है ?

a-अपवर्तन के कारण

b-सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण

c-प्रकीर्णन के कारण

d-परावर्तन के कारण

View Answer
Right Answer- सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण

9- पढने में काम आने वाली ग्लासेस किस प्रकार के लेंस से बनते है ?

a-उत्तल

b-साधारण

c-अवतल

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- उत्तल

10- प्रकाशिक तन्तु निम्न मे से किस सिद्धान्त पर काम करती है ?

a-अपवर्तन पर

b-व्यक्तिकरण पर

c-प्रकीर्णन पर

d-पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर

View Answer
Right Answer- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर

11-जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो इनमे से क्या अपरिवर्तित रहता है ?

a-वेग

b-तीव्रता

c-आवृति

d-तरंग-दैर्ध्य

View Answer
Right Answer-आवृति

12- प्रकाश (Light) की गति किसके बीच जाते वक्त न्युनतम होगी ?

a-जल

b-वायु

c-कांच

d-निर्वात

View Answer
Right Answer- कांच

13-इन रंगो में से कौन सा रंग विषम है ?

a-लाल

b-पीला

c-भूरा

d-हरा

View Answer
Right Answer- भूरा

14-दाड़ी बनाने में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

a-अवतल दर्पण

b-समतल दर्पण

c-उत्तल दर्पण

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- अवतल दर्पण का प्रयोग किया जाता है

15- यदि एख मनुष्य को 75 सेमी. दूर तक नही दिखाई पड़ता है तो उस व्यक्ति को कौन सा दृष्टि दोष होगा ?

a-दूर दृष्टि दोष(हाइपरमेट्रोपिया)

b-निकट दृष्टि दोष(मायोपिया)

c-अबिन्दुता

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- उस व्यक्ति को हाइपरमेट्रोपिया

(दूर दृष्टि दोष) है

16-कांच से जब कोई प्रकाश गुजरता है तो प्रकाश के किस रंग की गति सबसे कम होती है ?

a-बैंगनी

b-लाल

c-हरा

d-पीला

View Answer
Right Answer- बैंगनी

17- यदि लेंस की क्षमता -2D है तो फोकस दूरी होगी ?

a-+2 मी.

b–2 मी.

c-+0.5 मी.

d–0.5 मी.

View Answer
Right Answer- -0.5 मी.

18-ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग किस जगह होता है ?

a-एक्स- रे

b-कैट स्कैन

c-अल्ट्रासाउन्ड स्कैन

d-एन्डोस्कोपी

View Answer
Right Answer- एन्डोस्कोपी में इसका प्रयोग होता है

19-परवलयिक दर्पण प्रयोग कहां किया जाता है ?

a-ड्राइविंग दर्पण में

b-कार की हेडलाइटो में

c-दन्त चिकित्सक के दर्पणों

d-शेविंग दर्पण में

View Answer
Right Answer- कार की हेडलाइटो में इसका प्रयोग किया जाता है

20- निम्नलिखित में से प्रकाश का रंग किससे संबन्धित है ?

a-आवृति

b-वेग

c-गुणवत्ता

d-कोणांक(आयाम)

View Answer
Right Answer- आवृति से सम्बन्धित है

21-निम्न में से प्रकाशीय़ गेज किससे सम्बन्धित है ?

a-प्रकीर्णन

b-व्यक्तिकरण

c-ध्रुवण

d-परावर्तन

View Answer
Right Answer-परावर्तन/su_spoiler]

22-प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति क्या होती है ?

a-ज्यादा होती है

b–कम होती है

c-बराबर होती है

d-अनन्त होती है

View Answer
Right Answer- बराबर होती है

23-S.I पद्धति में लेंस की शक्ति इकाई क्या है ?

a-वॉट

b-आप्टर

c-डायोप्टर

d-मीटर

View Answer
Right Answer- डायोप्टर

24-किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

a-समतल दर्पण

b-उत्तल दर्पण

c-अवतल दर्पण

d-अवतल लेंस

View Answer
Right Answer- अवतल लेंस

25-लेन्स किससे बनता है ?

a-फ्लिंट काँच

b-कोबाल्ट काँच

c-साधारण काँच

d-पाइरेक्स काँच

View Answer
Right Answer- फ्लिंट काँच का बनता है

26- सूर्य की किरणो की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहां जाता है ?

a-बैरोमीटर

b-क्रेस्कोग्राफ

c-एस्ट्रोमीटर

d-एक्टिओमीटर

View Answer
Right Answer- एक्टिओमीटर

27-निम्नलिखित में से कौन सा सदा लेंस उस वस्तु की छोटी छवि बनाएगा जो उसके सामने रखी जाए ?

a-उत्तल दर्पण

b-अवतल दर्पण

c-समतल दर्पण

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- उत्तल दर्पण

28-एक आवर्धक लेंस में होता है ?

a-अवतल दर्पण

b-अवतल लेंस

c-उत्तल लेंस

d-उत्तल लेंस

View Answer
Right Answer- उत्तल लेंस

29-होलोग्राम किसे कहा जाता है ?

a-एक द्रव क्रिस्टल प्रदर्शन

b-आवृति वितरण दर्शाने के लिए ग्राफीय निरुपण

c-त्रिविमीय एम.आर. आई

d-एक त्रिविमीय छवि के पुनरुत्पादन के लिए फोटोग्राफिक रिकार्ड

View Answer
Right Answer- एक त्रिविमीय छवि के पुनरुत्पादन के लिए फोटोग्राफिक रिकार्ड

30-सबसे कम तरंग लम्बाई वाली किरण कौन सी है

a-अल्पा करिणें

b-बीटा किरणें

c-गामा किरणें

d-एक्स किरणें

View Answer
Right Answer- गामा किरणें

31-भारत के वैज्ञानिक सर सी. वी. रमन को उनके किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था ?

a-एक्स किरणो के अध्ययन के लिए

b-कॉस्मिक करिणों के अध्यन के लिए

c-पौधो पर अध्यन के लिए

d-प्रकाश के प्रकीर्णन के अध्ययन के लिए

View Answer
Right Answer- प्रकाश के प्रकीर्णन के अध्ययन के लिए

32-प्रकाश(light) के वेग को सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने मापा था ?

a-आइस्टीन

b-गैलिलियो

c-न्युटन

d-रोमर

View Answer
Right Answer- रोमर द्वारा सबसे पहले प्रकाश के वेग को मापा गया था।

33-दर्पण बनाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

a-सिल्वर अमलगम

b-सिल्वर नाइट्रेट

c-सिल्वर आक्साइड

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-सिल्वर नाइट्रेट का प्रयोग किया जाता है

34-यदि कोई मधुआरा किसी मछली को भाले से मारना चाहता है तो उसे कहां ध्यान लगाना चाहिए ?

a-मछली के ऊपर

b-मछली के नीचे

c-मछली के आगे

d-मछली के नीचे

View Answer
Right Answer- मछली के नीचे ध्यान लगाना चाहिए

35-लैम्बर्ट नियम किससे सम्बन्धित है ?

a-अपर्वतन

b-परावर्तन

c-व्यतिकरण

d-प्रदीप्त

View Answer
Right Answer- प्रदीप्त

36-लंबी दूरी के बेतार संचार के लिए उपयुक्त तरंग है ?

a-अवरक्त किरणें

b-पराबैंगनी

c-किरणें

d-रेडियो तरंग

View Answer
Right Answer- रेडियो तरंगे

37-सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुँचती है ?

a-चालन

b-विसरण

c-संवहन

d-विकिरण

View Answer
Right Answer- विकिरण

38- प्रयोगशाला में उपकरण को बनाने के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है ?

a-कठोर काँच

b-सुरक्षा काँच

c-मृदु काँच

d-पाइरेक्स काँच

View Answer
Right Answer- पाइरेक्स काँच

39-आइस्टीन को नोबेल पुरस्कार से किसके लिए सम्मनित किया गया था ?

a-प्रकाश वैद्युत प्रभाव के लिए

b-बोस-आइन्सटीन संक्खियकी के लिए

c-विशिष्ट ऊष्माओं के सिद्धान्त के लिए

d-विशेष सापेक्षिकता सिद्धान्त के लिए

View Answer
Right Answer- प्रकाश वैद्युत प्रभाव के लिए

40- एक समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या होती है ?

a-शून्य

b-एक

c-एक और अनन्त के बीच

d-अनन्त

View Answer
Right Answer- अनन्त

41- दृष्य वर्णक्रम में सबसे कम तरंग दैर्ध्य वाला रंग है ?

a-बैगनी

b-नीला

c-पीला

d-लाल

View Answer
Right Answer- बैंगनी

42-सूर्य के प्रकाश (light of Sun) के रंगो की संख्या कितनी है ?

a-5

b-8

c-7

d-4

View Answer
Right Answer- सूर्य के प्रकाश के रंगो की संख्या सात है

43- एक कटा हुआ हीरा जगमगाहट के साथ चमकता है ?

a-कुछ स्वाभाविक गुण के कारण

b-इसके आण्विक संरचना के कारण

c-पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण

d-प्रकाश के अवशोषण के कारण

View Answer
Right Answer- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण

44-दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है ?

a-पश्चिम में

b-दक्षिण में

c-पूर्व में

d-नही दिख सकता है

View Answer
Right Answer- नही दिख सकता है

45-धूप से बचने के लिए छाते में रंग का संयोजन निम्न में से कौन सा अच्छा होगा ?

a-काला

b-सफेद

c-ऊपर ऊजला नीचे काला

d-ऊपर काला नीचे ऊजला

View Answer
Right Answer- ऊपर ऊजला नीचे काला

46-निम्न में से किसमें अधिकत्म ऊर्जा होती है ?

a-हरा प्रकाश

b-लाल प्रकाश

c-नीला प्रकाश

d-पीला प्रकाश

View Answer
Right Answer- नीला प्रकाश blue light

47-क्षितिज के समीप सूर्य एंव चंद्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखाई देने का काऱण है

a-अपवर्तन के कारण

b-प्रकाशकीय भ्रम

c-व्यतिकरण

d-उनकी वास्तविक आकृति

View Answer
Right Answer- अपर्वतन के काऱण

48-खोज बत्ती में जिस दर्पण का प्रयोग किया जाता है वह कौन सा है ?

a-नतोदर दर्पण

b-उन्नतोदर दर्पण

c-सादा दर्पण

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- नतोदर दर्पण

49- प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओ में प्रयुक्त होने वाली गैस है ?

a-कार्बन डाइआक्साइड

b-अमोनिया

c-निऑन

d-सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer
Right Answer- निऑन

50- मानव की सामान्य स्वस्थ ऑख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्युनतम दूरी है ?

a-50 सेमी.

b-10 सेमी.

c-15 सेमी.

d-25 सेमी

View Answer
Right Answer- 25 सेमी.

प्रकाश बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर Light MCQ Part -2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.