तमिलनाडु सरकार द्वारा post COVID-19 follow up clinic का चेन्नई में शुरुआत किया गया है। यह उन लोगो के लिए है जो वायरल संक्रमण से उबरते है और बाद में किसी अन्य बिमारीयो से ग्रसित हो जाते है ।
इस क्लिनिक का उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर द्वारा सरकार द्वारा स्थापित राजीव गांधी अस्पताल में किया है ।
उन्होने कहा कि इस तरह का देश में पहला अस्पताल है।
यह अस्पताल उन लोगो के लिए है जो कोविड-19 के दौरान ICU में भर्ती थे या सांस लेने में दिक्कत हो रही थी वो लोग पंजीकृत करा सकते है