एक्सिस बैंक अगले साल तक 1000 नौकरी देगा
Axis Bank के सीइओ ने द्वारा कहा गया है कि अगले एक साल में एक हाजर लोगो को ‘gig a opportunities’ पहल की शुरुआत की है। इस माडल के तहत कोई भी प्रतिभावान उम्मीदवार देश की किसी हिस्से में बैंक के साथ काम कर सकता है
इस माडल के काम करने का दो तरीके है पहला पूर्णकाली दूसरा परियोजना के आधार पर खास अवधितक
एक्सिस बैंक के सीइओ——-अमिताभ चौधरी