कोरोना के लक्षणो में वृद्धी-
कोरोना अपने एरिया के बढ़ाता जा रहा है जैसे जैसे वैज्ञानिक इसके बारे में जानने की कोशिश करते है वैसे ही इसके नये लक्षण सामने आ जाते है इस समय इसके दो नये लक्षण पता चले है पहले से इसके कई लक्षण सामने आ चुके है जैसे बुखार खफ थकान सांस लेने में दिक्कत बलगम के साथ खासी, मांशपेशियों में दर्द नाक से पानी बहना, गला खराब होना, दस्त होना आदि लक्षण शामिल थे ।
नया लक्षण जो पता चला है इसमे लोगो को सूघने की क्षमता में कमी तथा स्वाद महसूस करने की क्षमता में कमी आय़ी है।