YONO App के द्वारा आप स्टेट बैंक में आसानी खाता खोले
YONO App इस ऐप के द्वारा भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता खोल सकते है वह भी बिना किसी परेशानी के
इस ऐप के द्वारा यदि आप के पास पैन कार्ड तथा आधार कार्ड दोनो है तो आप चंद मिनट में ही आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में होगा । यह खाता 24 घंटे काम करेगा
इसे हम SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के नाम से भी जानते है
SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड जारी करेगा।
यदि आप के खाते में कोई न्युनतम राशि नही है तो भी आप को चार्ज नही देना पड़ेगा।
इस सुविधा का लाभ लेना है तो आप को SBI योनो ऐप पर जाना होगा अथवा आप SBI की वेबसाइट योनो (https://www.sbiyono.sbi) पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।