Daily one line current affairs

Daily one liner current affairs for all government exam 05-07-2020

1-ओडिशा सरकार द्वारा अपनी पूरानी योजनाओ में बदलाव किया गया है अब राज्य  द्वारा  ट्रॉन्सजेन्डरो को माशिक वेतन प्रदान किया जायेगा इससे राज्य के लगभग 5000 ट्रॉन्सजेन्डरो को फायदा होगा।

2-केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने चंबल एक्सप्रेसवे जिससे तीन राज्यो को मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, तथा राजस्थान को फायदा होगा जिसकी लागत 8,250 करोड़ रुपये है कि परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण , पर्यावरण मंजूरी के कार्यो में तेजी लाने को कहा।

3-75 हजार दर्शको को बैठने के लिए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम  अब राजस्थान में बनने  जा रहा है

विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम मोटरा स्टेडियम है जिसकी क्षमता 1 लाख दस हजार है

यह स्टेडियम जयपुर से 25 किलोमीटर दूर चंपा नाम के गांव में बनाया जायेगा

4- विश्व के दिग्गज बैडमिन्टन खिलाड़ी चीनी शटलर लिन डैन ने अंतरराष्ट्रीय केरियर को अलविदा कह दिया है

ये दो बार आलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है

पांच बार विश्व चैम्पियन रह चुके है

ऑल इग्लैण्ड ओपन चैम्पियनशिप 6 बार जीती है

5 4 जुलाई के अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता  है ।

6- भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आत्म निर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज ऐप जारी किया गया है

THIS IMAGE REPRESENT aATAM NIRBHAR BHARAT

उन्होने कहा है कि प्रोद्यौगिकी समुदाय विश्वस्तरीय ऐप विकसित करने को कहा। ऐप को विकसित करने में भारत सरकार आपकी सहायता करेगीं।

7- द फ्यूचर ऑफ हायर एजुकेशन पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडु ने किया है

THIS IMAGE IS REPRESENT THE BOOK THE FUTURE OF HIGHER EDUCATION

इस पुस्तक को सीए वी पट्टाभि राम में लिखा है

8- हाल ही में आवास औऱ शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए टूल किट लान्च किया है

इससे शहरो के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

9- हाल ही चीन के शोधकर्ताओं ने शोध में G4 नामक वायरस पाया है

यह G4 नामक वायरस सुअर में पाया जाता है  जो मनुष्यों में फैलन की संभावना है

G4 वायरस इंसानो में भी फैल सकता है जो एक नयी महामारी को जन्म दे सकता है

10- भारत दुनिया का पाचवां सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा रखने वाला देश बन गया है

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.