1-सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैकों ने आपातकालीन ऋण गारंटी योजना के तहत एक लाख दस हजार करोड़ रुपये से अधिक के ऋण अभि तक मंजूर किये है ।
2- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली में लीड पोर्टल लांच किया है
लीड’ यानी Learning through e-resources made accessible for Delhi
इस पोर्टल की सहायता से क्लास एक से 12 तक कक्षा तक के विद्यार्थी के लिए लगभग 10,000 से ज्यादा कोर्स मटेलिया उपलब्ध रहेगें। हम लीड पोर्टल के माध्यम से दीक्षा पोर्टल पर अपने सभी टीचिंग और ट्रेनिंग मटेरियल के साथ जुड़ रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ————-अरविंद केजरीवाल है दिल्ली के उपराज्यपाल——-अनिल बैजल |
3- हाल ही भारत सरकार द्वारा38,900 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा स्वदेशी डिजाइन और विकास पर ध्यान केन्द्रित किया गया |
4- वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर एवर्टन वीक का हाल ही में निधन हो गया है
95 वर्ष की आयु में इनकी निधन हुआ है
कैरिबियन में खेल के संस्थापक के रुप में जाना जाता है ये आईसीसी में मैच रेफरी का भी काम किये है |
5-भारत में टिकटाक बन्द होने से टिक टाक की मदर कम्पनी बाइट डान्स को 6 बिलियन का नुकसान हो सकता है
बाइट डांस एक चीनी इंटरनेट कंपनी है।
मोबाइल ऐप का विश्लेष्ण करने वाली कंपनी सेंसर टूअर के आकड़ो के मुताबिक मई में टिक टाक को 112 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था । |
6- जियो कंपनी में निवेश करने वाली इंटेल (आईटी ) कम्पनी 12वीं कम्पनी है ।
जियो प्लेटफार्म के सीइओ——————-मुकेश अम्बानी
इंटेल के सीइओ—————————-बिडेंल ब्रूक्स |
7-विश्व यूएफओ दिवस 2 जुलाई को मनाया जाता है
8- फ्रांस के प्रधानमंत्री एडोर्ड फीलिफ ने इस्तीफा दे दिया है
फ्रांस के राजधानी——————————–पेरिस
फ्रांस के कार्यकारी प्रधानमंत्री———————-एडोर्ड फीलिफ फ्रांस के राष्ट्रपति ———————————इमैनुएल मैक्रोन फ्रांस की मुद्रा ——————————–युरो |
9- कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है
10-नागालैंण्ड सरकार द्वारा कुत्तो और कुत्तो के मांस के आयात तथा निर्यात पर रोक लगा दिया है