1-भारत के खिलाड़ीयो को अब बार-बार कोच बदलने की जरुरत नही पड़गी अब कोच का कार्य काल 4 साल का होगा ।
ऐसा खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा
ऐसा इसलिए किया गया है ताकि खिलाड़ियों के खेल में सुधार हो सके। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र ध्रव बतरा है अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाख है |
2-इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत अवैध संगठन सिख फॉर जस्टिस की चालीस वेबसाइटों को बंद कर दिया है।
अमेरिका स्थित सिख फॉर जस्टिस एक खालिस्तान समर्थक समूह है।
ये खुले तौर पर खालीस्तान का समर्थन करता है |
3- सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल जो रक्षा अनुसंधान तथा डीआरडीओ ने मात्र 11 दिन में बना कर तैयार किया है
इस अस्पताल में 1000 बेड है
डीआरडीओ ने इस अस्पताल में बनाये गये विभिन्न वार्डो का नाम रखा जिन्होने गलवान घाटी में अपने प्राण न्यौछार कर दिये है अस्पताल में ICU तथा वेंटीलेटर का नाम कर्नल बी. संतोष बाबू के नाम रखा गया है 250 से अधिक चिकित्सा युनिय उपलब्ध है यह अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित है। इस अस्पताल का उद्घाटन ——उपराज्यपाल द्वारा किया गया । दिल्ली के मुख्यमंत्री——————अरविन्द केजरीवाल |
4- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंतजार आपका सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया गया है
मध्यप्रदेश की राजधानी———————–भोपाल
मध्य प्रदेश के राज्यपाल————आनन्दी बने पटेल (अतरिक्त प्रभार ) |
5-अमेरिका के फ्लोरिडा के हेल्थ डिपार्टमेन्ट एक नये अमीबा की पहचान की है जो दिमाम को चट कर जाते है इस नये अमीबा का नाम नेगलेरिया फाउलेरी है जो पूरी तरह से दिमाग को खत्म कर देता है।
सिम्बल दिखने के एक हफ्ते के अन्दर आदमी की मौत हो जाती है |
6-जापान द्वारा नयी बुलेट ट्रेन(N700S) पेश किया है। इसकी रफ्तार 360 किमी प्रती घंटा है यात्री सेवा में इसकी रफ्तार 285 किमी सीमित किया गया है भुकंप के द्वारौन भी यह चलने में सक्षम है
7- हाल ही केरल सरकार ने ड्रीम केरल परियोजना शुरू किया यह परियोजना उनके लिए जो देश से बाहर काम कर रहे थे
केरल सरकार के मुताबिक विदेश से केरल लोटने वाले लगभग 1,43,000 है
इस परियोजना का उद्देश्य उनके पूनर्वास की व्यवस्था करना तथा साथ साथ उनकी क्षमता का उपयोग करना । |
8- 28 जून से 4 जुलाई तक विश्व एलर्जी दिवस मनाया जाता है
9- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने जीन कास्टेक्स को प्रधानमंत्री नियुक्त किया
10- पहला भारतीय सोशिल मीडिय ऐप Elyments है
इस सोशल मीडिया को पहले ही लगभघ 2 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है |