1-भारतीय औषध महानियंत्रक डीसीजीआई पूर्ण रुप से देश में विकसित न्यूमोकोक्कल पॉलीसैकैराइड कंज्युगेट वैक्सीन को मंजूरी दी। यह वैक्सीन किस बीमारी में प्रयोग किया जाता है।
a-पोलीयो
b-जापानी बुखार
c-स्ट्रेप्टोकोक्कम निमोनिया
d-कोविड-19
2- आयुष मंत्रालय द्वारा माई लाइफ माई योग विडियो ब्लॉगिग प्रतिस्पर्धा के विजेता की घोषणा कर दिया गया है। इसकी घोषणा किस नम्बर के योग दिवस पर किया गया है ।
a-5
b-6
c-7
d-11
3- विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है।
a-15 अगस्त
b-11 जुलाई
c-10 दिसम्बर
d-15 जुलाई
4-कर्नाटक सरकार द्वारा प्रत्येक प्लाज्मा दानकर्ता को प्रशंसा के रुप में कितनी राशि देने देने की घोषणा किया है
a-10,000
b-5,000
c-2500
d-15000
5-एशिया विकास बैंक के वाइस प्रेसीडेंट अशोक लवासा होगे ?
इससे पहले वह किस पद पर काम करते थे ।
a-रिजर्व बैंक के अध्य़क्ष
b-रॉ के अध्यक्ष
c-मुख्य चुनाव आयुक्त
d-नीति आयोग के अध्यक्ष
6-If it Bleeds पुस्तक के लेखक का नाम बताये
a-कृष्ण सोबती
b-स्टीफन किंग
c-सुधा मित्तल
d-चेतन भगत
7-मालाबार नौसैनिक अभ्यास में जापान अमेरिका तथा भारत के अलावा और कौन से देश को भारत शामिल करना चाहता है
a-रुस
b-फ्रांस
c-ऑस्ट्रेलिया
d-इंग्लैण्ड
8- जीवन रक्षक उपकरण पर जीएसटी 12 प्रतिशत, मास्क पर 5 प्रतिशत, परीक्षण किट पर 12 प्रतिशत, सेनेटाइजर पर कितने प्रतिशत की जीएसटी की देना होगा।
a-12
b-8
c-18
d-10
9-पी. नायर को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है
a-बंग्लादेश
b-तुर्कमेनिस्तान
c-नेपाल
d-ईरान
10- देश का वह कौन सा पहला राज्य है जहां पर कोविड-19 से मरने पर व्यक्ति अंतिम संस्कार करेने वाले को 15,000 रुपये दिया जायेगा।
a-तेलंगाना
b-आन्ध्र प्रदेश
c-उत्तर प्रदेश
d-असम