1-प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक विकास परिषद के वर्चुअल सत्र को सम्बोधन किया i/e।
संयुक्त राष्ट्र एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है
इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को किया गया था । वर्तमान में इसके 193 देश सदस्य है । इसके अध्यक्ष अन्टोनियो गुटरेस है मुख्यालय———-संयुक्त राज्य |
2-रेहडी-पटरी और फेरी वालो को घर पर लघु ऋण उपलब्ध कराने के लिए पीएम स्वनिधि ऐफ जारी किया गया है
इस ऐप को दिल्ली से जारी किया गया है
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि-पीएम स्वनिधि का मोबाईल ऐप है |
3-CBDT(केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने महामारी के दौरान 71229 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है ।
4- भारत की दिग्गज आईटी कम्पनी HCL के चेयर मैन शिव नाडर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है अब HCL की नई चेयर मैन शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर होगी है
फोर्ब्स के अनुसार रोशनी नाडर भारत की सबसे अमीर महीला है |
5- अमेरिका द्वारा हाइपर सोनिक मिसाइल का किया गया परीक्षण
अमेरिका ने जिस हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है उसकी गति ध्वनि से 17 गुना अधिका है |
6- साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए भारत ने इजरायल के साथ समझौता किया है
इस्राइली राष्ट्रीय साइबर निदेशालय (आईएनसीडी) के महानिदेशक यागल उन्ना और इस्राइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला के बीच इस समझौते पर दस्तखत किए गए।
इजराय की राजधानी————–यरुशलम इजरायल के प्रधानमंत्री ———–बेंजामिन नेतन्याहु इजरायल के राष्ट्रपति————–रियूवेव रिवलिन |
7-नासा और युरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक यान सूर्य की अब तक की सबसे नजदीक की तस्बीर ली है
यह तस्वीर सोलर आर्बिटर द्वारा लिया गया है ।
इस तस्वीर में आग की अनगिनत लपटे दिखाई दे रही थी इन लपटो को वैज्ञानिक डेनियन मूलर ने कैम्फायर्स नाम दिया है |
8-रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वी में रिलायंस JIO जियो ग्लास लाने की घोषणा किया है
इस चश्मे की सहायता से विडियो कालिंग कर सकेगें।
इस चश्मे का वजन 75 ग्राम है इसकी सहायात से 3डी अवतार के जरिये आप बात कर सकते है इसमे 25 एप्स का सपोर्ट दिया गया है |
9-हाल ही नीला सत्य नरायण का निधन हो गया ये महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त रही है
10-हाल ही में UAE भारत के साथ ओपेन स्काई समझौते पर हस्ताक्षर किये है
ओपेन स्काई समझौते का मतलब होता है कि इन दोनो देशो के बीच अनलिमिटेड फ्लाइट चल सकती है
युएई की राजधानी ————-अबुधाबी युएई के प्रधानमंत्री————-मोहम्मद बिन राशिद अल मकतुम युएई के राष्ट्रपति ————–खलीफा बिन जेहाद अल निहान
|