1-कोरोना महामारी से लड़ने के लिए IIT मद्रास ने पोर्टेबल अस्पताल बनाया है जो चार घंटे में तैयार हो जाता है।
IIT मद्रास औऱ स्टार्ट अप मॉडयूलस हाउसिंग मिलकर इस अस्पताल को बनाया है
जिस एरिया में आइसोलेशन की सुविदा नही है वहां पर इस अस्पताल का प्रयोग करेगें। |
2-ट्यूनीशिय़ा के प्रधानमंत्री इलियास फाखफाख ने इस्तीफा दे दिया है।
प्रधानमंत्री का एक कचरा निस्तारण कंपनी में शेयर था और उस कम्पनी ने एक करोड़ 50 लाख का ठेका भी मिला था ।कम्पनी में शेयर होने के नाते कई हफ्तो तक राजनीतिक खीचातानी में इन्होने इस्तीफा दे दिया ।
ट्यूनीशिया की राजधानी—————तूनिस ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति—————–कैस सैद मुद्रा———————————–दीनार |
3-चीन में कोविड-19 के बाद एक और खतराक बीमारी फैलेना की अंशका व्यक्त किया जा रहा है इस नयी बीमारी का नाम है ब्यूबोनिक प्लेग
उत्तरी चीन के एक शहर में ब्यूबोनिक प्लेग का एक मरीज पीड़ित होने का पता चला है । |
4-अमेरिका की फर्राटा धाविका डीजा स्टीवेंस ने डोप टेस्ट देने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से इनको 18 महीने के लिए बैन कर दिया गया है
यह प्रतिबंध तब लगता जब आप एक साल में तीन बार डोप टेस्ट नही करवाते है
एक साल में तीन डोप टेस्ट होता है टोक्यो में होने वाले ओलंपिक डीजा स्टीवेंस अब भाग नही ले सकती है। |
5-मानव संसाधन विकास मंत्री ने आन्ध्र प्रदेश में 1200 प्रमुख विशेषज्ञों के लिए पहले ऑनलाइन निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत किया ।
निष्ठा एक राष्ट्रीय पहल है
शिक्षा के सत्तर को बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्ष 21 अगस्त को शुरू किया गया है । सभी राज्यो में यह कार्यक्रम एनसीईआरटी के द्वारा समपन्न कराया गया । मानव संसाधन विकास मंत्री ———–रमेश पोखरियाल निशंक आन्ध्र प्रदेश की राजधानी ————-अमरावती आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री———–वाई एस. जगमोहन रेड्डी आन्ध्र प्रदेश के राज्यपाल ———-विश्व भुषन हरिचन्दन |
6-पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम का कोरोना से मौता हो गयी।
रमेश टीकाराम अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित थे। |
7- देश में प्रस्तावित तीन बल्क ड्रग पार्क में से एक हरियाणा के पानीपत में बनेगां।
इस परियोजना में 2500 से 3000 करोड़ खर्च होगें
केन्द्र सरकार प्रत्येक बल्क ड्रग पार्क के लिए अधिकतम 1000 करोड़ देगी। जो कुल निवेश का 70 प्रतिशत बाकी 30 प्रतिशत राज्य प्रदान करेगी। यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत आती है |
8-झारखण्ड सरकार द्वारा कोयला के बिक्री पर कोरोना सेस लगाया है
कोविड-19 महामारी से लड़ाई में खर्च होने वाली राशि अब झारखंड सरकार कोयले से भी जुटाएगी इसके लिए सरकार ने कोरोना सेस लगाया है
प्रति टन कोयला डिसपैच पर 10 कोविड सेस लगाने का निर्णय लिया है झारखण्ड से 100 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हर साल होता है |
9-विक्रम दुरईस्वामी को बंग्लादेश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
बंग्लादेश की राजधानी—————-ढाका
बंग्लादेश की प्रधानमंत्री—————शेखहसीना बंग्लादेश के राष्ट्रपति—————–अब्दुल हमीद बंग्लादेश की मुद्रा——————-टका |
10- ब्रेटली को स्पोर्ट अड्डा के ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया
ये ऑस्ट्रेलिय क्रिकेट टीम पूर्व बालर है
स्पोर्ट अड्डा यह एक भारतीय समाचार सुचना का प्लेटफार्म है |