काश्मीर का जोजिला टनल का काम आज से शुरु होगा।
काश्मीर का जोतिला टनल का काम आज से शुरु होगा यह टनल काश्मीर घाटी को कारगिल इलाके से जोड़ती है
इस टनल की लम्बाई 14.15 किलोमीटर है
इस टनल के निर्माण की शुरुता केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी नीतिन गडकरी द्वारा बटन दबाकर किया जायेगा।
यह टनल एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी टनल माना जा रहा है
इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 6808.63 करोड़ रुपये बैठेगी।