1-Sputnik-5 के बाद रुस द्वारा EpiVacCorona को मंजूरी दिया गया।
रुस द्वारा कोरोना वायरस की दूसरी वैक्सीन EpiVacCornona को रजिस्टर किया गया। |
2- FAO 75वीं वर्षगांठ पर 75 रुपये का स्मृति सिक्का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी किया जायेगा।
FAO का फुल फार्म फूड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन। |
3- न्यूजीलैण्ड के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर अब इस दुनिया में नही रहे।
न्यूजीलैण्ड के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान जान रीड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया । |
4- गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नये टिचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स(स्टार्स) की मंजूरी दी गई।
विश्व बैंक से सहायता प्राप्त इस कार्यक्रम के तहत 5,718 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। |
5-भारत तथा युक्रेन एयर बबल समझौते पर हस्ताक्षर किये ।
एयर बबल में कुल देशो की संख्या 17 हो गयी।
‘एयर बबल’ करार द्विपक्षीय हवाई कोरिडोर है जो कोरोनोवायरस के कारण विभिन्न देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध के बीच उन्हें राहत देने के लिए स्थापित किया जा रहा है। |
6- स्टार्स प्रोजेक्ट को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी इसके तहत जम्मू काश्मीर तथा लद्दाख को 570 करोड़ रुपये की
7-मार्शल आर्ट मास्टर पी. प्रभाकर रेड्डी और उनके छात्र बी. राकेश ने आंखो पर पट्टी बांध कर एक मिनट में 49 नारियल तोड़ कर नया रिकार्ड बनाया है। जो एक विश्व रिकार्ड है
पी. प्रभाकर रेड्डी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। |
8- भारत को दो साल के लिए दोबारा अंतरराष्ट्रीय सौर गंटबंधन अध्यक्ष अध्यक्ष चुना गया है
फ्रांस को इसका सहअध्यक्ष चुना गया है |
9- विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर को मनाया जाता है।
2020 का विषय “Protecting the planet with standards” है। |
10-एक्सिस बैंक द्वारा वीजा का ACE क्रेडिट कार्ड लान्च किया गया है
एक्सिस बैंक द्वारा गूगल पे तथा वीजा के साथ मिलकर ACE क्रेडिट कार्ड लान्च किया गया है |