रोरो देश की पहली ट्रेन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदिरुप्पा द्वारा देश की पहली ट्रेन रोरो को हरी झंडी दिखायेगें।
रोरो(रोल ऑन रोल ऑफ) के नाम से जानते है यह ट्रेन बंगलूरु से महाराष्ट्र के बीच चलेगी।
रोरो ट्रेन में खुले वैंगन होगें जिन पर माल से लदे ट्रक होंगे। इसमे ट्रक के चालक और क्लीनर होंगे। जिनको एक विशेष पॉइटफ्राम पर उतार दिया जाता है जहां से वे अपने ट्रक को जहां ले जाना होता है वहां लेकर चले जायेंगे
एक बार में रोरो से 42 ट्रक ले जा सकते है