भारत ने फीडे विश्व शतरंज ऑनलाइन जीतकर इतिहास रचा
ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड भारत तथा रुस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है ।
ऐसा इसलिए हुआ है क्योकि इंटरनेट के कनेक्शन सही नही था। जिससे दोनो टीमो को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया है। ऐसा पहली बार है कि FIDE, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने इसका आयोजन ऑनलाइन किया है
भारत की तरफ से देश का प्रतिनिधत्व कप्तान विदित गुजराती, विश्वनाथन आनन्द, कोनेरु हंपी, निहाल सरीन और दीव्या देशमुख थे