जेनेक्स हर बालिका के जन्म पर 11000 रुपये देगी
जेनेक्स अपने बाल विकास कार्यक्रम के तहत हर बालिका के जन्म पर 11000 रुपये का फिक्स डिपाजिट उपलब्ध कराने की घोषणा किया है
जेनेक्स ने कहा है कि इसका लाभ भारत के सभी नागरिको के लिए है इसके लिए अभिभावक को www.genexchild.com पर जाकर पंजीकऱण कराना होगा।
इस पैसे का प्रयोग बालिका 18 साल पूरा होने पर शिक्षा, व्यापार, विवाह या कही भी प्रयोग करने के लिए स्वतन्त्र होगी।
जेनेक्स के संस्थापक पंकज गुप्ता ने कहा, हम अपने 1.5 लाख नेटवर्क पार्टनरों के साथ मिलकर इस पहल की घोषणा करने में गर्व महसूस कर रहे हैं। यह अगली पीढ़ी को आत्मनिर्भर व स्वतंत्र बनाने की दिशा में छोटी सी पहले है।
Name najma tabassum
Father tarikul hoque vill motilal p. O dahua p. s horishchandra pur dist malda
Name najma tabassum .Father tarikul hoque. Vill motilal p. o dahua p. s horishchandra pur dist malda