मारथोमा ईसाई समूह के प्रमुख का 90 साल की उम्र मे निधन हो गया
केरल के थिरुवल्ला जिले में रविवार तड़के मरथोमा जो ईसाई समुदाय आध्यात्मिक प्रमुख जोसेफ मार थोमा का निधन हो गया। वे 90 साल के थे। मारथोमा 2007 में ईसाई समुदाय के प्रमुख थे।
प्रधानमंत्री द्वारा मारथोमा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है।
His Grace Most Rev Dr Joseph Mar Thoma Metropolitan (head of Mar Thoma church) was a remarkable personality who served humanity & worked hard to improve lives of poor. He was blessed with abundance of empathy & humility. His noble ideals will always be remembered. RIP: PM Modi pic.twitter.com/5bCtaTdVgP
— ANI (@ANI) October 18, 2020
मारथोमा ईसाई समुदाय के सदस्यों का मानना है कि वे सेंट थॉमस के वंशज हैं, जो यीशु मसीह के 12 ईसाई धर्म के प्रचारकों में से एक हैं। यह स्वदेशी चर्च देश में कई शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थान भी चलाता है।