कुमकुम भाग्य जरीना रोशनी का निधन हो गया।
जरीना रोशनी खान जो ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुमकुम भाग्य धाऱावाहिको से पहचान बनाने वाली आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जरीन रोशनी खान की उम्र 54 वर्ष थी। इनकी निधन से टेलीविजन जगद में शोक की लहर दौड़ गयी। बताया जाता इनका देहान्त कार्डियक अरेस्ट के चलते अभिनेत्री ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया