भारत में कॉमन सर्विस सेन्टर की पहली ट्रान्सजेन्डर ऑपरेटर जोया खान है जो गुजरात के बड़ोदरा जिले में काम करती है इनका उद्धेश्य है जो ट्रान्सजेन्डर है उनको डिजिटल युग के साथ लेकर चलना । जोया खान उनके इस उद्धेश्य के लिए खुद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री,रवि शंकर प्रसाद ने बधाई दी है