1-रुस के संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने से रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन 2036 तक रुस के राष्ट्रपति बने रहेंगे।
रुस की 78 प्रतिशत मतदाता ने यह स्वीकार किया है |
2- मानव विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ड्रग डिस्कवरी हेकाथॉन -2020 की शुरुआत किया है
यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है
औषधि खोज प्रक्रिया में सहायता के लिए यह एक राष्ट्रीय पहल है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए यह प्रतियोगिता दुनियाभर के पेशेवरों, शोधकर्ताओ और विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करती है। |
3- कृतिका पांडेय 2020 कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज का विजेता चुना गया है।
कृतिका पांडेय 29 वर्षिय एक भारतीय लेखिका है
इनको यह पुरस्कार इनकी लघु कथा द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नैक्स के लिए दिया गया है । |
4- भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल पन्नू ने रेस एक्रोस अमेरिका(आरएएएम) को अपने नाम कर लिया है
साइकिलिंग में आरएएएम रेस बहुत ही मुश्किल रेस माना जाता है
यह रेस कोरोना वायरस के कारण इस बार यह रेस वर्चुअली कराया गया है जिसमें पूरी दुनिया के साइकिल सवारो ने इंडोर ट्रेनर में प्रतिस्पर्धा लिये थे । |
5- विश्व खेल पत्रकार दिवस 2 जुलाई को मनाया जाता है
6- मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इंदौर नगर निगम ने शहर के प्रमुख स्थानो पर पीले रंग का डस्टबिन रखा है
7- दिल्ली देश का पहला राज्य है जहां पर प्लाज्मा बैंक का उद्धघाटन किया गया है।
इच्छुक दाता 1031 पर कॉल कर सकते हैं और प्लाज्मा दान करने के लिए 8800007722 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
केवल वही लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं, जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अब ठीक हो गए हैं। |
8- HDFC बैंक कृषिं और बैंकिग सेवा का उपयोग करने के लिए भारत भर के किसानो के लिए ई किसान धन ऐप लान्च किया है ।
HDFC Bank CEO—————आदित्य पुरी
HDFC Bank Head Office —- मुम्बई |
9-खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अपने प्रकार की पहली पहल के रूप में, अपनी परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण को बढ़ावा देने के लिए चंदन और बांस के वृक्षारोपण की शुरुआत की है।
10-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पारादीप में इंडियन ऑयल द्वारा स्थापित उत्पाद अनुप्रयोग और विकास केंद्र (पीएडीसी) का उद्घाटन किया।