प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखण्ड में नमामी गंगे के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट का उद्घघाटन किया जायेगा। य़ह उद्धघाटन मंगलवार किया जायेगा। इस उद्धघाटन में प्रतिदिन 68 मीलियन लीटर सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निर्माण किया जायेगा। हरिद्वार के जगजीतपुर में 27 एमएलडी एसटीपी का उन्नय और सराय में 18 एमएलडी एसटीपी का निर्माण शामिल है ।
प्रधानमंत्री द्वारा गंगा अवलोकन का भी निर्माण किया जायेगा। यह गंगा पर पहला संग्रहालय है इसके अन्दर नदी की संस्कृत , जैव विवधता, और कायाकल्प गतिविधियों को प्रदर्शित करता है। यह संग्रहालय चंडी घाट हरिद्वारा में स्थित है।
इस मौके पर ‘Rowing down the Ganges’ को प्रकाशित किया जायेगा। जो National Mission for Clean Ganga and Wildlife Institute of India के द्वारा लान्च किया जायेगा।
मुनि के रेती शहर में देश का पहला चार मंजिला 7.5 मीलियन लीटर सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट की स्थापना होगा। इसकी ऊंचाई 21 मीटर तथा लागत 12 करोड़ आयेगी।
पीएम चोरपानी में 5 एमएलडी एसटीपी, और 1 एमएलडी की क्षमता वाले दो एसटीपी और बद्रीनाथ में 0.01 एमएलडी क एमएलडी का उद्घाघाटन करेगें।