लक्ष्मी विलास बैंक का कामकाज भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने हाथ में ले लिया
पूंजी संकट से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक का संचालन अब रिजर्व बैंक द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति करेगीं।
इस सीमित की अगुवाई मीता माखन करेगी, इनके अलावा इस सीमित में सतीश कुमार तथा शक्ति सिन्हा होगें।
इस बैंक की स्थापना 1926 में हुआ था।
इसकी शाखा 19 राज्यो में थी। 566 शाखाए तथा 918 एटीम इस बैंक के थे।
मार्च 2020 में बैंक द्वारा 836 करोड़ का घाटा बताया गया था।
यह पूंजी संकट बैंक के उपर तब आया जब बैंक ने बंड़े कारोबारियो को कर्ज देना शुरु किया ।