This image represent to britain new PM

Britain Prime Minister liz Truss in hindi

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस Britain Prime minister Liz Truss

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन द्वारा पद छोड़ने के बाद ब्रिटेन के नय़ी प्रदानमंत्री liz Truss  होगीं। इस चुनाव में लिज ट्रस के अलावा भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी थे। लिज ट्रस और ऋषि सुनक दोनो नेता पिछली सरकार में मंत्री रहे है। लिज तीसरी महिला प्रधानमंत्री रहै है इनसे पहले मार्गरेट थैचर, और थेरसा रही। लिज मार्गेट थैचर कौ अपना आदर्श मानती है। आइये लिज  बारे में जानते है

बोरिस जानसन का पद छोड़ना Boris johnson stepping down-

बोरिस जानसन ढाई साल के अपने कैरियर में कई विवाद में घिर गये थे जैसे –

  • कोरोना काल में नियम को भंग करना
  • बढ़ती हुयी महगाई
  • इनके करीबी क्रिस पिंचर के प्राइवेट प्राटी में उठे विवाद को लेकर

ब्रिटेन के चुनाव में भारत की दिलचस्पी India’s interest in UK elections-

ब्रिटेन के इस चुनाव में भारत के लिए दोनो उम्मीदवार सही है क्योकि ब्रिटेन का बनने वाला नया प्रधानमंत्री भारत को नजरअंदाज नही कर सकता क्योकि भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर 4 वें नम्बर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है इसके अलावा भारतीय मूल की लोगो की संख्या ब्रिटेन में 5 प्रतिशत है जो ब्रिटेन की अर्धव्यस्था में 6 प्रतिशत का योगदान देते है

ऋषि सुनक Rishi Sunak-

This image represent to rishi sunak

भारतीय मूल के ऋषि सूनक 42 साल के है।

भारत की भारतीय मूल के ऋषि सुनक की तरफ भारत का कुछ अधिक रुझान था। ऐसा इसलिए भी था कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के है दूसरी चीज ये भारत के दामाद भी है क्योकि इनकी पत्नी भारतीया आईटी उद्योगपति एन आर नारायणमूर्ति की बेटी है। इसके अलावा ये यॉर्कशायर के रिचमंड के सांसद है

बोरिस जानसन के कार्यकाल में ये वित्तमंत्री रहे।

वित्तमंत्री से पहले रोजकोष सिक्रेटरी रह चुके।

लिज ट्रस liz Truss-

लिज ट्रस अब ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री होगी इन्होने अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को कड़े मुकाबले में मात दी।

liz Truss  को कुल वोट 81326 मिले थे जबकि ऋषि सुनक को 60399 वोट मिले थे।

ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री लिज ट्रस के समाने बहुत सारी चुनौती होगी। पहली चुनौती पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री रहते हुए जो काम न कर पाये जैसे बढ़ती महंगाई , ऊर्जा संकट और बेरोजगारी से जनता को राहत दिलाना।

लिज ट्रस के सामने दूसरे चुनौती कंजरवेटिव पार्ट जो दो भागो में बट चुकी है उसको एक करना।

लिज ट्रस के सामने तीसरी चुनौती है वह प्रधानमंत्री बनने से पहले जो जनता से वादे किये है उसको पूरा करना।

लिज ट्रस के बारे About the liz Truss-

कंजरवेटिव पार्टी के लीडर लिज ट्रस ब्रिटेन की नव निर्वाचित प्रधानमंत्री होगी। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है-

इनका नाम मैरी एलीजाबेथ ट्रस है इनको लिज ट्रस के नाम से जानते है।

जन्म- 26 जुलाई 1975

देश- इंग्लैड

शहर – ऑक्सफोर्ड

पिता-जॉन केनेथ (गणित के प्रोफेसर)

माता – मैरी ट्रस(नर्स, शिक्षक,परमाणु निरस्त्रीकरण की सदस्य)

शिक्षा- मेर्टन कालेज, आक्सफ़ोर्ड में दर्शनशात्र , राजनीति और अर्थशास्त्र पढ़ा 1996 स्नातक

पति -ह्यूग ओलेरी

संतान-दो बेटियां

राजनीति  कैरियर political career-

1996 में कंजरवेटिव पार्टी में शामिल हुयी। 1998 से 2000 तक ट्रस लेविशम डेप्टफोर्ड कंजर्वेटिव एसोसिएशन के अध्यक्ष के रुप में काम किया था।

4 मई 2006 को इनको ग्रनीविच लंदन बोर काउंसिल के चुनाव में एल्थम साउथ के लिए पार्षद चुना गया था।

कैरियर- 2008 में रिफार्म की पूर्णकालिक उपनिदेशक बनीं यहां पर स्कूलो में अधिक कठोर शैक्षणिक मानकों की वकालत की ।

2010 में पहली बार ये दक्षिण-पश्चिमी नॉरफ़ॉक संसदीय क्षेत्र से सांसद बनी।

अक्टूबर 2011 में इनके द्वारा फ्री इंटरप्राइजेज ग्रुप की स्थापना किया गया जिसे 40 से अधिक कंजर्वेटिव सांसदो का समर्थन प्राप्त था।

2012 में शिक्षा मंत्री के रुप में सरकार में शामिल हुयी। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए इनको 2014 में पर्यावरण सचिव के रुप में नियुक्त किया गया।

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा के कार्यकाल में ट्रेजरी के मुख्य सचिव और न्याय सचिव के रुप में कार्य किया।

2019 में जब बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने तब इनको अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव बनाया गया।

2019 के बाद ट्रस द्वारा ये भारत की कई बार यात्रा कर चुकी है इन्होने भारत को व्यापार के क्षेत्र में बड़ा अवसर के रुप में बता चुकी है।

3 प्रधानमंत्री के साथ काम   कर चुकी है।

6 बार मिनिस्टर रह चुकी है।

ब्रिटेन की राजधानी- लंदन

ब्रिटेन की मुद्रा पांड स्टर्लिंग

ब्रिटेन की महारानी- क्वीन एलीजाबेथ 2

विश्व चैम्पियन निकहत जरीन के बारे में जानते है 

 

1 thought on “Britain Prime Minister liz Truss in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.